बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि लंबी अवधि का नजरिया रख अगर आप बाजार के वौलेटिलिटी को देखें तो यह अपने ट्रेंड से अभी भी नीचे ही नजर आ रही है। बाजार में अभी तक किसी तरह का कोई पैनिक मोड़ (घबराहट का माहौल) नहीं है। हालांकि बाजार में इंट्राडे मोमेंटम ज्यादा देखने को मिला है, लेकिन बाजार गिरावट के बाद रिकवर भी जल्दी करता है। नवीन कुलकर्णी ने इस बातचीत में आगे कहा कि बाजार के ओवरऑल स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो फिलहाल बाजार में थोड़ा सर्तक रहने की जरुरत है लेकिन यह बाजार पैनिक करने वाला नहीं है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनियों के कोई खास नहीं रहे हैं। हालांकि बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी आ रही है।
गिरावट में खरीदें बैंकिग शेयर
बैंकों की चाल और उनके नतीजों पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि बैंकिंग स्टॉक्स के नतीजों को देखने के बाद हमने अपनी पोजिशन इस सेक्टर से थोड़ी हल्की कर ली है। इंडेक्स की तुलना में इस सेक्टर पर हमारा नजरिया ओवरऑल अंडरवेट ही रहा था। नवीन कुलकर्णी का कहना है कि सेक्टर में गिरावट के बाद बैंकिंग स्टॉक्स के वैल्यूएशन थोड़े रिजनेबल हो गए है। एचडीएफसी बैंक में आनेवाले 3-6 महीने में चुनौतियां बनी रहेगी। हालांकि इसके वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहे है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2025 में बैंकिंग स्टॉक्स में अर्निंग ग्रोथ ठीक-ठाक रहने की उम्मीद है। सेक्टर को लेकर चुनौतियां बनी हुई है। उनका कहना है कि बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट में खरीदारी की जा सकती है।
नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि उन्हें पीएसयू बैंकों का वैन्यूएशन गैप कम होता हुआ दिखा है। लेकिन बैंकिंग सेक्टर में प्राइवेट और पीएसयू बैंकिंग का चुनाव ना करते हुए स्टॉक स्पेशिफिक निवेश करना ही पसंद करूंगा।
Q4 नतीजों के बाद ही आईटी सेक्टर में होगी निवेश की रणनीति
आईटी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे है जिसे बाजार ने भी काफी पसंद किया है। क्योंकि ज्यादातर इन्वेस्टर्स आईटी सेक्टर को लेकर अंडरवेट रहे है। तो उस हिसाब से देखा जाए तो ओवरऑल जो रैली इस सेक्टर में देखी गई है वह नॉर्मलाइज हुई है। Q4 नतीजों के बाद ही आईटी सेक्टर में किसी तरह की रणनीति बनाने की सलाह होगी।
अल्ट्राटेक सीमेंट पंसद
सीमेंट सेक्टर में अल्ट्राटेक सीमेंट हमारी पहली पंसद है। सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी है और वॉल्यूम भी काफी मजबूत है। ओवरऑल सीमेंट सेक्टर में हम ओवरवेट है। उनका कहना है कि 2024 में सीमेंट सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता नजर आएगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।