उद्योग/व्यापार

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, डीएलएफ, IEX और महानगर गैस में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, डीएलएफ, IEX और महानगर गैस में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में हल्का दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मिडकैप इंडेक्स बढ़त के साथ आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने डीएलएफ पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईईएक्स पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने महानगर गैस पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hindustan Aeronautics

मानस जायसवाल ने Hindustan Aeronautics के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 3050 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 138 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 185 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 114 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः DLF Future

राजेश पालवीय ने DLF पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि DLF में 776 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 795/800 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 768 रुपये पर लगाएं।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः IEX

प्रकाश गाबा ने IEX पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि IEX में 145 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 150 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 142 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Mahanagar Gas

नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Mahanagar Gas का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Mahanagar Gas के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1433 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Most Popular

To Top