उद्योग/व्यापार

बाजार को हैरान नहीं करेगा बैंक ऑफ जापान और फेडरल रिजर्व का फैसला: राणा गुप्ता

बैंक ऑफ जापान और अमेरिकी फेडरल रिजर्व जहां ब्याज दरों के बारे में अपने फैसले के ऐलान के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं मनुलाइफ इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट में सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर और इंडिया इक्विटी स्पेशलिस्ट राणा गुप्ता का कहना है कि दोनों केंद्रीय बैंकों का फैसला बाजार को हैरान करने वाला नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप थोड़ा पीछे जाएं और इस साल के शुरुआती समय को देखें, तो हम फेडरल रिजर्व द्वारा 6 बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे। अब हम सिर्फ तीन बार कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। लिहाजा, तीन का मामला खत्म हो चुका है।’

गुप्ता का मानना है कि केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों को लेकर की गई कार्रवाइयों पर नजर रखना जरूरी है, लेकिन फोकस संबंधित सरकारों और नीति निर्माताओं की आर्थिक और फिस्कल नीतियों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ हमें उनकी बैलेंस सीट की साइज और लिक्विडिटी भी देखनी होगी, जिसके लिए उन्होंने पिछले कई साल में कोशिश की होगी। लिहाजा, हमें सिर्फ ब्याज दरों में कटौती के बजाय सभी पहलुओं पर गौर करना होगा।’

इनवेस्टर्स उम्मीद कर रहे हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व 20 मार्च को अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा, जबकि बैंक ऑफ जापान 17 वर्षों में पहली बार 19 मार्च को ब्याज दर में बदलाव कर सकता है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल पहली बार ब्याज दरों में कटौती का अपना अनुमान बदल दिया है। अब ब्याज दरों में कटौती जुलाई में होने का अनुमान जताया गया है।

रेटिंग एजेंसी ने 13 मार्च को जारी अपने नोट में कहा था कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE) लगातार यह संकेत देते रहेंगे कि ब्याज दरें पीक पर पहुंच चुकी हैं और इस साल की दूसरी छमाही में दरों में कटौती की जा सकती है।

Source link

Most Popular

To Top