विश्व

बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शनों से उपजी स्थिति पर गम्भीर चिन्ता, लगातार नज़र

बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शनों से उपजी स्थिति पर गम्भीर चिन्ता, लगातार नज़र

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने न्यूयॉर्क मुख्यालय में नियमित प्रैस वार्ता में कहा है कि यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शन फिर शुरू होने की ख़बरें पर भी चिन्तित हैं.

उन्होंने मौजूदा छात्र आन्दोलन के सम्बन्ध में बड़े पैमाने पर युवाओं और राजनैतिक विपक्षियों को गिरफ़्तार किए जाने पर भी गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है.

प्रवक्ता के अनुसार, एंतोनियो गुटेरेश ने क़ानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व शान्तिपूर्ण रूप से सभाएँ करने के अधिकार की महत्ता पर ज़ोर दिया है.

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक बल प्रयोग किए जाने और मानवाधिकारों का हनन किए जाने की ख़बरें पर भी चिन्तित हैं.

उन्होंने तमाम हिंसक कृत्यों की त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच कराए जाने के साथ-साथ, ज़िम्मेदारों को जवाबदेह ठहराए जाने की अपनी पुकार दोहराई है.

ग़ौरतलब है कि सरकारी रोज़गारों में आरक्षण कोटा के विरोध में, पिछले कुछ सप्ताहों से अनेक विश्वविद्यालय परिसरों में, छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों में 170 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने गत शुक्रवार को, बांग्लादेश सरकार से, पिछले सप्ताह प्रदर्शनों पर किए गए बल प्रयोग की जानकारी मुहैया कराने का आहवान किया है ताकि क़ानून प्रवर्तन में, अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का पालन किया जाए.

संयुक्त राष्ट्र के चार स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने भी, बांग्लादेश सरकार से प्रदर्शनकारियों और राजनैतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ हिंसक दमन को तुरन्त रोकने, इंटरनैट व सोशल मीडिया तक पहुँच बहाल करने और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेही निर्धारित किए जाने का आहवान किया.

यूएन चिन्हों वाले वाहनों का प्रयोग

प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा, “हम देश की स्थिति के बारे में, अधिकारियों के साथ लगातार अपनी चिन्ता व्यक्त कर रहे हैं, राजधानी ढाका में भी और यहाँ न्यूयॉर्क में भी. हम मानवाधिकारों का सम्मान किए जाने और उन्हें क़ायम रखने के लिए, बांग्लादेश पर भरोसा करते हैं, जिसमें, यूएन शान्तिरक्षा मिशन के लिए विशाल सैन्य योगदान करने वाले देश के रूप में उसकी पहचान भी शामिल है.”

प्रवक्ता ने कहा, “हमने बांग्लादेश सरकार के इन बयानों पर ध्यान दिया है कि संयुक्त राष्ट्र के चिन्हों वाले वाहनों का प्रयोग, देश के भीतर नहीं किया जाए.”

स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा, “हम याद दिलाते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के लिए सैन्य व पुलिस योगदान करने वाले देश, यूएन चिन्हों वाले वाहनों का प्रयोग केवल यूएन शान्तिरक्षा अभियानों के सन्दर्भ में ही करें.”

Source link

Most Popular

To Top