उद्योग/व्यापार

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से ये स्टॉक्स दे सकते हैं छप्परफाड़ रिटर्न

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस से ये स्टॉक्स दे सकते हैं छप्परफाड़ रिटर्न

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget) में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटन बढ़ाया है। इसे 11.1 फीसदी बढ़ाया गया है। इसका मतलब है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसका मतलब है कि रोड, रेलवे, स्टील, सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ेगा। इसका असर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर दिखेगा। किन कंपनियों के स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने उन पांच शेयरों की पहचान की है, जिनमें म्यूचुअल फंड्स की इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीमों ने पिछले तीन महीनों में निवेश बढ़ाया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की 8 इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीमों ने पिछले तीन महीनों में निवेश बढ़ाया है। इनमें आदित्य बिड़ला एसएल इंफ्रास्ट्रक्चर और टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी स्कीमें शामिल हैं। बजट पेश होने के अगले दिन यानी 2 फरवरी को Inox India के शेयरों में करीब 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला। बीते एक महीना में यह स्टॉक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

म्यूचुअल फंड्स की 4 इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीमों ने Azad Engineering के शेयरों में पिछले तीन महीनों में निवेश बढ़ाया है। इनमें कोटक इंफ्रा एंड इकोन रिफॉर्म्स और बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स शामिल हैं। इस कंपनी के शेयर में 2 फरवरी को 0.78 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। बीते एक महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसने इस दौरान 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की चार इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीमों में पिछले चार महीनों में निवेश बढ़ाया है। यह कंपनी रेलवे के वैगन बनाती है। इसके शेयरों में निवेश करने वाले फंडों में केनरा रोब इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। Titagarh Rail Systems का शेयर 2 फरवरी को 4 फीसदी से ज्यादा गिरा था। बीते एक महीना में इस स्टॉक ने सिर्फ 1.07 फीसदी रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की तीन इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीमों ने पिछले तीन महीनों में निवेश बढ़ाया है। इनमें क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंक ऑफ इंडिया एमएफजी एंड इंफ्रा फंड्स शामिल हैं। Swan Energy के शेयरों में 2 फरवरी को 4 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। एक महीना में इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है। इसने इस दौरान 34 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की दो इंफ्रास्ट्रक्चर फडों ने पिछले तीन महीनों में निवेश बढ़ाया है। इनमें केनरा रोब इंफ्रास्ट्रक्चर और बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। Bharat Dynamics के शेयरों में 2 फरवरी को 3.66 फीसदी की तेजी दिखी। बीते एक महीना में यह स्टॉक 5.83 फीसदी चढ़ चुका है। यह कंपनी डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है।

Source link

Most Popular

To Top