France News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भारत के चीफ गेस्ट हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को इन्विटेशन भेज दिया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान बनकर आने की खबरें थीं,लेकिन वे रिपब्लिक डे समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
…तो बनेगा यह रिकॉर्ड
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए इस साल बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेड के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर भी दिया गया था। अगर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी के लिए भारत आते हैं तो वह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे नेता होंगे। 1976 से लेकर अब तक कुल पांच बार भारत, फ्रांस के राष्ट्रध्यक्ष को रिपब्लिक डे के लिए आमंत्रित कर चुका है।
अब तक ये फ्रांसीसी राष्ट्राध्यक्ष हो चुके हैं शामिल
साल 1976 में फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक रिपब्लिक डे में शामिल होने होले पहले नेता थे। इसके बाद 1980 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, 1998 में राष्ट्रपति जैक्स शिराक, 2008 में राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल हो चुके हैं। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा फ्रांसीसी नेताओं को ही अपने रिपब्लिक डे में आमंत्रित किया है।