उद्योग/व्यापार

फोर्टिस हॉस्पिटल्स को इनकम टैक्स से 89.53 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस

फोर्टिस हॉस्पिटल्स को इनकम टैक्स से 89.53 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस

हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी फोर्टिसहेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) की सब्सिडियरी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है। इसमें 89.53 करोड़ रुपये के टैक्स और ब्याज की मांग की गई है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘फोर्टिसहेल्थकेयर लिमिटेड की मटीरियल सब्सिडियरी फोर्टिस हॉस्पिटल्स लिमिटेड को इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें 89.53 करोड़ की मांग की गई है। इस रकम में 9.54 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। कंपनी इस ऑर्डर पर विचार कर रही है और आने वाले समय में वह इस पर उचित कार्रवाई करेगी।’

31 दिसंबर 2023 को खत्म तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 135 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 129.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान हॉस्पिटल के बिजनेस रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 9.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.7 पर्सेंट बढ़कर 1,679.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,559.9 करोड़ रुपये था।

ऑपरेटिंग लेवल पर तीसरी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 2.4 पर्सेंट बढ़कर 283 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल के इसी वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 276.5 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 16.9 पर्सेंट रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 17.7 पर्सेंट था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 0.84 पर्सेंट यानी 3.35 रुपये की बढ़त के साथ 404.50 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top