उद्योग/व्यापार

फार्मा सेक्टर में अगले 3-4 साल तक रहेगी तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों में भी बनेगा पैसा

फार्मा सेक्टर में अगले 3-4 साल तक रहेगी तेजी, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग शेयरों में भी बनेगा पैसा

मार्केट फंडामेंटल पर बातचीत करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज जुड़े Carnelian Asset Management के फाउंडर विकास खेमानी। विकास के पास कैपिटल मार्केट में करीब ढाई दशक का अनुभव है। Carnelian से पहले विकास 17 वर्षो तक एडेलवाइज से जुड़े रहे थे। छोटे-मझोले शेयरों में बने सेलिंग प्रेशर पर बात करते हुए विकास खेमानी ने कहा कि हम इस समय बुल मार्केट में हैं। बुल मार्केट में छोटे-मझोले शेयर ज्यादा रिटर्न देते हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। इनमें ग्रोथ रेट भी ज्यादा होती है।

मिड और स्मॉलकैप में हेल्दी करेक्शन की जरूरत

विकास ने आगे कहा कि वे मिड और स्मॉलकैप में इस करेक्शन को एक अच्छे मौके के तौर पर देखते हैं, परेशानी की तरह नहीं। एक डेढ़ साल की तेजी के बाद इनमें कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। ये स्वाभाविक भी और जायज भी। मिड और स्मॉल कैप में कुछ ऐसे पॉकेट हैं जिनमें अतिउत्साह देखने को मिला है और इनमें काफी हॉट मनी आ गई है। ऐसे में इस सेक्टर में आने वाला कोई करेक्शन, हेल्दी करेक्शन होगा। इससे सेक्टर का झाग साफ हो जाएगा और ये नई तेजी के लिए तैयार होगा। अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं तो आपको अच्छी कंपनी में अपना लॉन्ग टर्म निवेश होल्ड करके रखना है।

बीएफएसआई, बैंकिंग, एक्सपोर्ट ओरिएंटेड मैन्यूफैक्चरिंग शेयरों में अच्छे मौके

विकास का कहना है कि आगे हमें बीएफएसआई, बैंकिंग और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड मैन्यूफैक्चरिंग शेयरों में अच्छे मौके दिख रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में केमिकल शेयरों में भी काफी अच्छा करेक्शन देखने को मिला है। अब कुछ केमिकल शेयर भी अच्छे नजर आ रहे हैं। फार्मा सेक्टर में भी काफी अच्छे शेयर हैं। कंपनी, मैनेजमेंट और वैल्यूएशन इन तीनों का समीकरण जहां भी फिट बैठता है वहां निवेश के मौके खोजने चाहिए।

चुनाव के पहले निफ्टी में 21000 का स्तर मुमकिन, केमिकल और मीडिया शेयरों में बनेंगे पैसे : सुशील केडिया

फार्मा सेक्टर में अगले 3-4 साल तक रहेगी तेजी

विकास ने इस बातचीत में आगे कहा कि फार्मा सेक्टर ने काफी समय बाद वापसी की है। अब आगे इसमें अगले 3-4 साल तक तेजी बनी रहने की संभावना है। रिस्क-रिवॉर्ड के नजरिए से आज भी फॉर्मा शेयर महंगे नहीं हैं।

पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में आगे भी री-रेटिंग की संभावना

बैंकिंग सेक्टर पर अपनी राय रखते हुए विकास ने कहा कि आगे पूरा बैंकिंग सेक्टर चलेगा। पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में आगे भी री-रेटिंग की संभावना है। PSU बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। PSU बैंक के गवर्नेंस को लेकर अब दिक्कत नहीं है। PSU बैंकों ने तकनीक पर काफी खर्च किए हैं। PSU बैंकों से बेहतर अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है।

विकास ने कहा कि डिफेंस शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। लेकिन अब ये काफी महंगे हो चुके हैं। ऐसे में अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड पर मिलने पर ही डिफेंस शेयरों में निवेश करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top