फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी एंजल वन (Angel One) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस डील पर 5 साल के लिए हस्ताक्षर हुए हैं और फर्म फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में IPL के एसोसिएट पार्टनर के तौर पर काम करेगी। इस फर्म का मकसद जेनरेशन जेड और मिलेनियल्स के साथ जुड़ना है। कंपनी का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग की पहुंच 80 करोड़ लोगों तक है और ग्रोथ के नए ठिकानों ढूंढने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘एंजल वन का मकसद आईपीएल की व्यापक पहुंच का इस्तेमाल कर ब्रैंड की लोकप्रियता बढ़ाना और टारगेट ऑडियंस के बीच अपनी पोजिशन मजबूत करना है।’
फर्म के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) दिनेश डी ठक्कर ने बताया, ‘IPL एक ऐसा इवेंट है, जिसकी लगातार न सिर्फ साख बेहतर हुई है, बल्कि लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, एंजन वन की ग्रोथ भी एक प्रमुख फिनटेक खिलाड़ी के तौर पर हुई है। हमारा मुख्य फोकस मल्टी सर्विस सेक्टर में विस्तार करने पर है, जहां हम अपने कस्टमर्स की फाइनेंशियल जरूरतों पर विचार कर सकें।’
कंपनी ने कहा है, ‘यह पार्टनरशिप लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचने की हमारी कोशिशों को मजबूत करता है और हम ऐसे क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित कर सकेंगे, जो फाइनेंशियल तौर पर जागरूक हैं।’ IPL का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है और शुरुआती मैच पिछले साल के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजक्स बेंगलुरु के बीच होगा।