नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डांस वाला एक एनिमेटेड वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है और इस वीडियो को बनाने वाले की क्रिएटिविटी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे शेयर करते लिखा कि आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आ गया।
पीएम मोदी ने जिस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है उसे @Atheist_Krishna नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। हालांकि यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि डिक्टेटर’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा। इससे साफ जाहिर कि इस वीडियो को शेयर करनेवाले को इस बात का डर सता रहा होगा कि कहीं इस वीडियो को शेयर करने पर उस पर कोई कार्रवाई न हो जाए।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को देखकर इसकी रचनात्मकता की तारीफ की और कहा कि आप लोगों की तरह मुझे भी इस वीडियो को देखकर मजा आ गया। ऐसे समय में जब चुनावी गर्मी चरम पर है ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को वे मतदान करनेवाले हैं।