उद्योग/व्यापार

पिछले साल Valentine’s Day पर खरीदा होता ये शेयर तो आज होते मालामाल, पार्टनर को इस बार दे पाते गिफ्ट्स

पिछले साल Valentine’s Day पर खरीदा होता ये शेयर तो आज होते मालामाल, पार्टनर को इस बार दे पाते गिफ्ट्स

Valentine’s Week: फरवरी के महीने का प्रेमी और प्रेमिक को काफी इंतजार रहता है। दरअसल, 14 फरवरी को मनाया जाने वाले Valentine’s Week को लेकर कपल्स में काफी क्रेज रहता है। इस दौरान कपल्स एक दूसरे को काफी गिफ्ट भी देते हैं। वहीं इन दिनों में कपल्स का Archies स्टोर्स पर भी आना जाना काफी बढ़ जाता है। दरअसल, Archies के जरिए गिफ्टिंग के सामान बेचे जाते हैं। ऐसे में हम यहां Valentine’s Week पर Archies का शेयर कैसा परफॉर्म कर रहा है इसके बारे में बताने वाले हैं। साथ ही ये भी बताएंगे कि एक साल में शेयर ने कितना रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

पिछले एक हफ्ते में गिरावट

9 फरवरी को Archies के शेयर प्राइज में गिरावट देखने को मिली और शेयर 0.85 रुपये (2.38%) की गिरावट के साथ 34.90 रुपये पर एनएसई पर बंद हुआ। वहीं एक हफ्ते के दौरान Archies के शेयर की कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान शेयर 33 रुपये से 37 रुपये तक गया और फिर 34 रुपये पर आ गया। ओवरऑल भी पिछले हफ्ते में शेयर में गिरावट ही देखने को मिली।

6 महीने में बढ़े दाम

हालांकि पिछले एक महीने की तुलना करें तो शेयर में तेजी आई है। शेयर के दाम 15 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं और 4 रुपये से ज्यादा की तेजी इसमें देखी गई है। इसके अलावा पिछले 6 महीने में भी शेयर में तेजी आई है। पिछले 6 महीने में शेयर के दाम 28 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं और इसमें 7 रुपये से ज्यादा की तेजी आई है।

एक साल में शानदार रिटर्न

साथ ही अगर एक साल की बात की जाए तो शेयर की कीमत में 71 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। एक साल पहले शेयर की कीमत 20 रुपये के करीब थी। पिछले साल 14 फरवरी 2023 को शेयर ने 19.70 रुपये के भाव पर एनएसई पर क्लोजिंग दी थी। लेकिन एक साल के अंदर ही शेयर ने अपने निवेशकों को भी बढ़िया रिटर्न दिया है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 38 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 16.05 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top