LIC Shares: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों ने मंगलवार 16 जनवरी को पहली बार अपनी लिस्टिंग के दिन के भाव 867.2 रुपये को पार किया। दिन के कारोबार के दौरान बीमा कंपनी का शेयर 895 रुपये के स्तर तक गया। शेयर ने सिर्फ अपने लिस्टिंग के दिन के भाव को ही पार नहीं किया, बल्कि उसने पॉलिसीधारकों को जिस भाव पर शेयर आवंटित हुए थे, उस स्तर को भी पार कर लिया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयरों में पिछले महीने 11% और पिछले छह महीनों के दौरान 43% से अधिक की तेजी आई है। फिलहाल LIC का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 530 रुपये से करीब 67% ऊपर कारोबार कर रहा है।
पिछले साल नवंबर में LIC के शेयरों में 12% और दिसंबर में 22% की तेजी आई थी। यह तेजी चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के उस बयान के बाद आई थी, जिसने उन्होंने बताया कि FY24 के दौरान कंपनी न्यू बिजनेस प्रीमियम में दोहरे अंक की ग्रोथ हासिल करने को लेकर आश्वस्त है।
न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) वह प्रीमियम है, जो पॉलिसीधारक को लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के पहले साल में देना होता है। इसमें पॉलिसीधारक की ओर से एकमुश्त किया गया भुगतान भी शामिल होता है।
यह भी पढ़ें- Jio Financial ने बताया बिजनेस प्लान, लेंडिंग बिजनेस के इस सेगमेंट पर रहेगा कंपनी का जोर
शेयरों में तेजी के साथ ही LIC अब भारतीय स्टेट बैंक को पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान PSU बनने के भी करीब है। LIC का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹5.6 लाख करोड़ है, जबकि SBI का मार्केट कैप ₹5.72 लाख करोड़ है।
हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि LIC बाजार में बहुत कम फ्लोट शेयरों पर कारोबार करती है क्योंकि सरकार के पास अभी भी कंपनी में 96% हिस्सेदारी है। मई 2022 में आईपीओ के समय सरकार ने केवल 3.5% हिस्सेदारी बेची थी। LIC का आईपीओ, आज तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ है।
लिस्टिंग के बाद से, स्टॉक ने अपने रिटेल IPO प्राइस 904 रुपये, या आईपीओ के मूल भाव 949 रुपये को अभी तक नहीं छुआ है। बता दें कि LIC ने रिटेल निवेशकों और एलआईसी पॉलिसीधारकों को क्रमशः 45 रुपये प्रति शेयर और 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पर जारी किए थे। पॉलिसीधारकों को ₹889 प्रति शेयर पर शेयर दिए गए थे।