खेल

पलेस्टाइन का विरोध करना साउथ अफ्रीकी कप्तान को पड़ा भारी, वर्ल्ड कप से पहले छिन गई कप्तानी

पलेस्टाइन का विरोध करना साउथ अफ्रीकी कप्तान को पड़ा भारी, वर्ल्ड कप से पहले छिन गई कप्तानी

David Teeger- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
David Teeger

साउथ अफ्रीका क्रिकेट हमेशा से वैश्विक मुद्दों को लेकर विवादों से घिरा रहा है। पहले भी कई मौकों पर खिलाड़ियों और टीम को कई मुद्दों को लेकर सस्पेंशन तक का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, लेकिन इस बार सीनियर टीम नहीं बल्कि अंडर 19 टीम के एक खिलाड़ी पर एक्शन लिया गया है। दरअसल 18 साल के इजराइल समर्थक खिलाड़ी के संबंध में संभावित विरोध प्रदर्शन और हिंसा के खतरे के मद्देनजर साउथ अफ्रीका ने एहतियाती कदम उठाते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होने से एक सप्ताह पहले कप्तान डेविड टीगर को उनके पद से हटा दिया है।

साल 2023 में एक भाषण के दौरान टीगर, जोकि एक यहूदी हैं उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच अपना राइजिंग स्टार पुरस्कार इजरायली सैनिकों को समर्पित किया। तब से, टीगर के रुख को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने कही ये बात

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि जैसा कि ऐसे सभी आयोजनों में होता है, क्रिकेट साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम संबंधी अपडेट मिलते रहे हैं। हमें सलाह दी गई है कि गाजा में युद्ध से संबंधित विरोध प्रदर्शन मैचों के वेन्यू पर हो सकते हैं। हमें यह भी सलाह दी गई है कि वे साउथ अफ्रीका के अंडर -19 कप्तान, डेविड टीगर की कप्तानी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, और एक जोखिम है कि कि हिंसा भी हो सकती है।

टीम और फैंस की सुरक्षा के कारण लिया गया फैसला

बयान में आगे कहा गया, वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों के हितों और सुरक्षा की रक्षा करना सीएसए का प्राथमिक कर्तव्य है। खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के कप्तान को उनके पद से हटा दिया गया है। सीएसए ने यह भी बताया कि नए कप्तान की घोषणा समय पर की जाएगी लेकिन टीगर कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद टीम का अभिन्न अंग बने रहेंगे। हालांकि, इस समय, सीएसए के अनुसार, टीगर और टीम के हित में यह सबसे अच्छा निर्णय था। जबकि स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन केवल एक ऐसी घटना थी, सीएसए को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन कई गुना बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को दी गई ईशान किशन की जगह, ये स्टार बाहर

PSL 2024 का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन चार शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top