अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में 5 अप्रैल को भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र 50 किलोमीटर दूर बताया गया है। अमेरिकी समय के मुताबिक- यह भूकंप 5 अप्रैल को सुबह 10.20 बजे आया और इसके झटके फिलाडेल्फिया और बोस्टन तक महसूस किए गए। घटना के बाद ईस्ट कोस्ट के कई एयरपोर्ट्स से फ्लाइट रोक दी गईं। पुलिस के मुताबिक, इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, अलर्ट सायरन जरूर गूंजते रहे। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, बहुत मामूली झटके थे। किसी नुकसान की खबर नहीं है।
जिस वक्त भूकंप आया, उस वक्त संयुक्त राष्ट्र (UN) के सुरक्षा परिषद की बैठक चल रही थी। इसमें UN के ‘सेव द चिल्ड्रन’ ऑर्गनाइजेशन की हेड जेंटी सोरिप्टो बोल रही थीं। जैसे ही झटके महसूस हुए, वो कुछ पल के लिए रुकीं। इसी दौरान उनके करीब बैठे एक मेंबर ने कहा- आपकी बातों ने जमीन हिला दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में अकसर छोटे भूकंप आते रहते हैं और ज्यादातर इन्हें नोटिस नहीं किया जाता। मई 2023 में यहां 2.2 तीव्रता का भूकंप आया था। अप्रैल 2023 में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। 2011 में वर्जीनिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। अगर न्यूयॉर्क में ही सबसे बड़े भूकंप की बात करें तो यह 1884 में आया था। तब इसकी तीव्रता 5.2 थी। 2008 में हुई एक स्टडी के मुताबिक, न्यूयॉर्क और इसके आसपास के इलाकों में 5 तीव्रता का भूकंप आने की आशंका है, लेकिन यह 100 साल में कभी एक ही बार आएगा।
भूकंप का केंद्र न्यू जर्सी के उत्तर पूर्व में एक छोटा टाउनशिप लेबनान था। यह जगह न्यूयॉर्क शहर से 50 मील से भी कम दूरी पर स्थित है। इस हल्के भूकंप का केंद्र काफी उथला था, जिसकी सतह से गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर ही थी। इससे प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के लिए झटके महसूस करना आसान हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि न्यूयॉर्क शहर, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन, डीसी में झटके व्यापक रूप से महसूस किए गए।