उद्योग/व्यापार

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बच्चा’, राहुल गांधी पर भी किया पलटवार

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया ‘बच्चा’, राहुल गांधी पर भी किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन से नौवीं बार शपथ लेने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने विपक्षी गठबंधन के लिए दूसरा नाम दिया था, लेकिन फिर भी उनके नेताओं ने I.N.D.I.A. नाम रख दिया। JDU प्रमुख ने कहा कि मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्होंने सीट बंटवारे पर कुछ नहीं किया। I.N.D.I.A. ब्लॉक के कामकाज पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बहुत मेहनत कर रहा था। लेकिन उन्होंने एक भी काम नहीं किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ‘बच्चा’ करार दिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?… जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ… हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है।” उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो बच्चा है, बाद में आया है उसे क्या पता..।

नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।”

राहुल पर साधा निशान

नीतीश ने कहा कि राहुल गांधी का यह दावा बेतुका है कि बिहार में कांग्रेस के दबाव में जाति आधारित सर्वेक्षण किया गया था। बिहार सीएम से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में हुए जातिगत सर्वेक्षण का श्रेय ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, “जातिगत सर्वे कब हुआ? क्या आप भूल गए हैं? मैंने ये 9 पार्टियों की मौजूदगी में किया। 2019-2020 में मैंने सभा से लेकर विधानसभा तक हर जगह जातिगत सर्वेक्षण की बात की।. अब ये लोग झूठा क्रेडिट लेते रहते हैं, छोड़िए इस बात को, इसकी कोई वैल्यू है?”

राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के दबाव में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया, जिसके बाद वह खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे। राहुल ने पूर्णिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए JDU अध्यक्ष को आडे हाथों लिया।

ये भी पढ़ें- Prashant Kumar: प्रशांत कुमार बने उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक DGP, अखिलेश ने साधा निशाना

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “आपको (लोगों को) यह समझने की जरूरत है कि कांग्रेस और राजद (महागठबंधन के सबसे बड़े घटक) द्वारा जाति सर्वेक्षण सुनिश्चित करने के बाद नीतीश कुमार खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें बाहर निकलने का रास्ता दे दिया।” गांधी ने बार-बार पाला बदलने के लिए कुमार पर कटाक्ष भी किया।

Source link

Most Popular

To Top