उद्योग/व्यापार

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर जयशंकर ने दिया बयान, कहा- भारत से कोई लेना-देना नहीं

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर जयशंकर ने दिया बयान, कहा- भारत से कोई लेना-देना नहीं

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है। कनाडा की तरफ से भारत की आलोचना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने उसे खरी-खरी सुना दी है। एस जयशंकर ने कहा कि खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा में जो कुछ हो रहा है, वह वह ज्यादातर उनकी आंतरिक राजनीति के कारण है। इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा कभी भी कोई सबूत नहीं देता है बल्कि अपने यहां होने वाले अपराधों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है।

विदेश मंत्री ने सीनियर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘विकसित भारत’’ बनाने के लिए कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। ऐसे में देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह मजबूत और सक्रिय नेता की सख्त जरूरत है। दुनिया में भारत की छवि पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है। कनाडा इसमें एक अपवाद है। दुनिया के कई देशों के प्रमुख भारत और भारत की प्रधानमंत्री की सरहाना कर रहे हैं।

खालिस्तानी समर्थक कनाडा में लॉबी बना रहा है

विदेश मंत्री अपने बयान में आगे कहा कि खालिस्तान समर्थक लोगों का एक वर्ग कनाडा के लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहा है। वो एक लॉबी बना रहा है और वोट बैंक बन गया है। कनाडा में सत्तारूढ़ पार्टी के पास संसद में बहुमत नहीं है। ऐसे में कुछ पार्टियां खालिस्तानी समर्थक नेताओं पर निर्भर हैं। जयशंकर ने कहा कि ऐसे में हमने उन्हें कई बार मना किया है कि इस तरह के लोगों के लिए वीजा, वैधता या राजनीतिक स्थान दें। ये लोग कनाडा और हमारे बीच संबंधों में समस्या पैदा कर रहे हैं। लेकिन कनाडा सरकार ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने 25 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की। जिनमें से अधिकांश खालिस्तान समर्थक हैं लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर लगाए थे आरोप

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या में ‘‘संभावित रूप से’’ शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

Nijjar Murder Case: निज्जर की हत्या के आरोपियों का पाकिस्तान के ISIS से कनेक्शन, ड्रग्स का करते हैं कारोबार

Source link

Most Popular

To Top