राजनीति

देश में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 752 नए मामले, 21 मई के बाद सबसे अधिक

देश में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 752 नए मामले, 21 मई के बाद सबसे अधिक

Corona virus, Covid-19- India TV Hindi

Image Source : FILE
देश में बढ़ी कोरोना की रफ़्तार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है। देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

220.67 करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की चेतावनी 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि पिछले चार हफ्तों के दौरान नए कोविड ​​​​मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इस अवधि के दौरान 850,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। WHO ने बताया कि पिछले 28 दिनों की अवधि की तुलना में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है, 3,000 से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं।

अब तक सात मिलियन से ज्यादा लोगों की मौत 

WHO ने कहा कि 17 दिसंबर 2023 तक, COVID-19 की शुरुआत के बाद से वैश्विक स्तर पर 772 मिलियन से अधिक पुष्ट मामले और लगभग सात मिलियन मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर क्रमशः 23 प्रतिशत और 51 प्रतिशत की कुल वृद्धि के साथ 118,000 से अधिक नए कोविड ​​​​-19 अस्पताल में भर्ती और 1600 से अधिक मरीज ICU में भर्ती किए गए हैं। 18 दिसंबर, 2023 तक, जेएन.1, बीए.2.86 ओमिक्रॉन वैरिएंट की एक उप-वंशावली को हाल के सप्ताहों में इसकी व्यापकता में तेजी से वृद्धि के कारण इसके मूल वंश बीए.2.86 के अलावा एक अलग प्रकार की रुचि (वीओआई) नामित किया गया है। 

इनपुट – भाषा 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top