सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ (Delhi Excise Policy Scam) मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता ( K Kavitha) को अगले हफ्ते तलब किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कविता को सोमवार को यहां CBI हेडक्वार्टर में जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने इससे पहले दिसंबर, 2022 में हैदराबाद में के कविता (K Kavitha) के आवास पर उनका बयान दर्ज किया था जबकि इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनसे मार्च 2023 में पूछताछ की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर ने आम आदमी पार्टी नेताओं को पहुंचाने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ नाम के ग्रुप (सरत रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के कंट्रोल वाले) से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी।
के कविता से क्यों होगी पूछताछ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो के कविता के वकील नितेश राणा ने उन्हें इस नई CBI समन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एजेंसी शराब नीति (Excise Policy) को प्रभावित करने में उनकी भूमिका और रिश्वत देने के कथित आरोपों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह आरोप लगाया गया है कि के कविता AAP के तत्कालीन कम्युनिकेशन प्रभारी विजय नायर के संपर्क में थीं। नायर नीति निर्माण और अब रद्द की जा चुकी नीति के कार्यान्वयन के समय शराब उद्योग के व्यापारियों और राजनेताओं से मिल रहे थे।
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित व्यवसायी समीर महेंद्रू के इंडोस्पिरिट्स ग्रुप ने एक्साइज पॉलिसी के तहत दिल्ली में कई रिटेल जोन को कंट्रोल किया और एक कथित साउथ ग्रुप की तरफ से AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी, जिसकी कविता सदस्य थीं।