बड़ी खबर

दादाजी ने दिमाग का इस्तेमाल करके बनाया सेमी-मोटरसाइकिल, Video हो रहा है वायरल

दादाजी ने दिमाग का इस्तेमाल करके बनाया सेमी-मोटरसाइकिल, Video हो रहा है वायरल

साइकिल पर लगा दिए बाइक के पार्ट्स- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
साइकिल पर लगा दिए बाइक के पार्ट्स

भारत के गली-गली में आपको जुगाडु लोग बड़े ही आसानी से मिल जाएंगे। ये जुगाडु लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके कबाड़ को भी काम का बना लेते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आप अकसर देखते होंगे। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपको एक सेमी-मोटरसाइकिल देखने को मिलेगा जो एक दादाजी ने अपने साइकिल को मॉडिफाई करके बनाया है।

सेमी मोटरसाइकिल है ये तो!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादाजी ने अपने साइकिल को अपग्रेड कर दिया है। उन्होंने साइकिल की सीट को हटाकर वहां बाइक की सीट लगा दी है। इतना ही नहीं उन्होंने हैंडल के आगे बाइक वाली लाइट और हॉर्न भी फिट किया है। लाइट और हॉर्न को चलाने के लिए उन्होंने डिक्की की जगह पर एक बैग में बैटरी रखी हुई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी साइकिल पर पीछे एक बाइक की तरह का नंबर प्लेट भी लगवाया है। इन्ही कारणों से हम इसे सेमी मोटरसाइकिल कह रहे हैं। अगर इस साइकिल पर दादाजी गियर और मोटर भी फिट करवा देंगे तो यह पूरी तरह से एक बाइक बन जाएगी।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘पैसा ना भी हो तो शौख पूरे किया जा सकता है, दादा जी की मोटरसाइकिल।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों ने देख भी लिया है।

ये भी पढ़ें-

अजीब सजावट के कारण बस का Video हो रहा है वायरल, लोग भी जमकर ले रहे हैं मजे

Washing Machine की शक्तियों का ऐसा इस्तेमाल! Video देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

 

Source link

Most Popular

To Top