टॉप मल्टीप्लेक्स चेन PVR आइनॉक्स ने सिनेमा घरों में दर्शकों की मौजूदगी बढ़ाने के लिए नया फॉर्मूला पेश किया है। यह मल्टीप्लेक्स चेन अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरह ऐड-फ्री फिल्में दिखाने का ऑफर दे रही है। फिल्मों के कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से थिएटर बिजनेस को काफी चोट पहुंची है और पिछले 3 महीनों में बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की परफॉर्मंस भी कमजोर रही है।
मल्टीप्लेक्स कंपनी फिल्में शुरू होने से पहले बड़े पर्दे पर विज्ञापनों का समय 35 मिनट से घटाकर 10 मिनट कर एक और शो दिखाने की तैयारी में है। PVR आइनॉक्स में लग्जरी कलेक्शन और इनोवेश के हेड आर. पल्लीयर ( Renaud Palliere) ने बताया, ‘हर शो के दौरान होने वाली समय की बचत हमें एक और शो जोड़ने में सक्षम बनाएगी और इससे दर्शकों को संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
दर्शकों को इंटरवल के दौरान भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा और इस समय सिर्फ फिल्मों के ट्रेलर दिखाए जाएंगे। पल्लीयर ने बताया, ‘हम जल्द ही पुणे में बिना विज्ञापन के फिल्में दिखाना शुरू करेंगे और जल्द अन्य प्रीमियम स्क्रीन में भी इसे लागू किया जाएगा। अगले कुछ 6 महीनों में इसका दायरा मौजूदा बैच से इतर भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’ पल्लीयर का इरादा PVR आइनॉक्स के कुल स्क्रीन पोर्टफोलियो में प्रीमियम स्क्रीन की हिस्सेदारी बढ़ाना है।
PVR आइनॉक्स के कुल 1,741 स्क्रीन में प्रीमिमय स्क्रीन की हिस्सेदारी 15 पर्सेंट है। पल्लीयर को उम्मीद है कि दो साल से भी कम में यह हिस्सेदारी बढ़कर 20 पर्सेंट हो जाएगी।