खेल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान खेलेगी 3 सीरीज, टीम इंडिया केवल आईपीएल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान खेलेगी 3 सीरीज, टीम इंडिया केवल आईपीएल

babar azam - India TV Hindi

Image Source : GETTY
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान खेलेगी 3 सीरीज, टीम इंडिया केवल आईपीएल

T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team: इस साल जून में टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। इसके लिए टीमों की तैयारी शुरू हो गई है। इस साल 2 जून को यूएसए और कनाडा के बीच पहला मुकाबला होगा। इस बीच पाकिस्तानी टीम ने तो अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कुल 3 सीरीज खेलेगी। इसका ऐलान कर दिया गया है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम आईपीएल खेलकर सीधे विश्व कप के लिए रवाना हो जाएगी। 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारी विश्व कप के लिए 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जब टीम अपने ही घर पर न्यूजीलैंड से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। पहला मैच 18 अप्रैल को होगा, वहीं 20 को दूसरा मैच खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 21 अप्रैल को होना है। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी में होने हैं। इसके बाद 25 और 27 अप्रैल को पाकिस्तानी टीम लाहौर में खेलने के लिए उतरेगी। 

पाकिस्तानी टीम करेगी आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा 

अपने घर पर न्यूजीलैंड से भिड़ने के बाद पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 10 और दूसरा 12 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 14 मई को आखिरी मुकाबला होना है। पाकिस्तान टीम इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाना है। सीरीज का पहला मैच 22 मई को होगा, इसके बाद 25 और 28 मई तो दूसरा और तीसरा मैच होना है। 30 मई को टीम आखिरी मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। 

पाकिस्तानी क्रिकेट में हुए हैं बहुत सारे बदलाव 

इसके तुरंत बाद टीम सीधे वेस्टइंडीज और यूएसए के लिए रवाना हो जाएगी। पाकिस्तानी ​क्रिकेट टीम 6 जून को टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलती हुई दिखाई देगी। जहां उसका मैच यूएसए से होना है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी काफी बदलाव हुए हैं। टीम की कप्तानी एक बार फिर शाहीन शाह अफरीदी से लेकर बाबर आजम को दी जा चुकी है। देखना होगा कि टीम इन मौकों का किस तरह से फायदा उठाती है और जब विश्व कप के लिए मैदान में उतरेगी तो कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है। 

वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज 
18 अप्रैल: पहला टी20 मैच, रावलपिंडी 
20 अप्रैल: दूसरा टी20 मैच, रावलपिंडी 
21 अप्रैल: तीसरा टी20 मैच, रावलपिंडी 
25 अप्रैल: चौथा टी20 मैच, लाहौर 
27 अप्रैल: 5वां टी20 मैच, लाहौर 

आयरलैंड बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज
10 मई: डबलिन में पहला टी20 मैच 
12 मई: डबलिन में दूसरा टी20 मैच 
14 मई: डबलिन में तीसरा टी20 मैच 

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज
22 मई: लीड्स में पहला टी20 मैच 
25 मई: बर्मिंघम में दूसरा टी20 मैच 
28 मई: कार्डिफ में तीसरा टी20 मैच 
30 मई: चौथा टी20 मैच, द ओवल, लंदन 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024 से कट सकता है इन खिलाड़ियों का पत्ता, IPL में नहीं चला रहा बल्ला

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top