बड़ी खबर

जैसे रावण ने सीता का हरण किया था, इंदौर में वैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी का ‘हरण’ हुआ: जीतू पटवारी

जैसे रावण ने सीता का हरण किया था, इंदौर में वैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी का ‘हरण’ हुआ: जीतू पटवारी

jitu patwari- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
जीतू पटवारी

इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम की ऐन मौके पर नाम वापसी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को कहा कि इस प्रत्याशी का वैसे ही ‘‘हरण’’ कर लिया गया, जैसे रावण ने सीता का हरण किया था। पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंदौर में लोकतंत्र का चीरहरण किया गया है। लोकतंत्र के साथ अत्याचार किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिघटना देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत में पिछले 10 साल में देखी है। इससे पहले ऐसा नहीं होता था। पहले ज्यादा से ज्यादा बूथ ‘कैप्चरिंग’ (मतदान केंद्रों पर मतपेटियों की लूट) होती थी और बूथों पर झगड़े होते थे। अभी इन्होंने (भाजपा) पूरे प्रत्याशी का हरण कर लिया है, जैसे सीता का हरण रावण ने किया था।’’

आगामी रणनीति को लेकर खुलासा करेगी कांग्रेस

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस इंदौर सीट पर अपनी आगामी रणनीति को लेकर मंगलवार शाम तक खुलासा करेगी। कांग्रेस प्रत्याशी बम ने सोमवार सुबह पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही, इंदौर सीट के संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार कांग्रेस की चुनावी चुनौती समाप्त हो गई है।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर जाकर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि, अक्षय कांति बम के सामने मैदान में भाजपा के सांसद शंकर लालवानी खड़े है। इस बात की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांती बम के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।”

Source link

Most Popular

To Top