राजनीति

‘जिस माफिया के नाम पर कर्फ्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी’, CM Yogi का बड़ा बयान

‘जिस माफिया के नाम पर कर्फ्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी’, CM Yogi का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जिस माफिया के नाम से कर्फ्यू लगता था, भाजपा शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी है। योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपराधियों के मामले में हमेशा सख्त कार्रवाई की है। योगी आदित्यनाथ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी का उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया था। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े माफियाओं और आतंकवादियों की कैसी दुर्गति हो रही है, सबको पता है। 

उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के काफिले एक गैंगस्टर के लिए रास्ता बनाते थे। मगर जब हमने रगड़कर उसे अदालत के सामने प्रस्तुत किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी। योगी ने कहा, तब हमने उससे कहा था कि कानून कितना बड़ा है, यह अहसास हो रहा है कि नहीं। निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अपनी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनकी सरकार में जिन माफियाओं को दबा दिया गया है, उन्हें फिर से उभरने का मौका न मिले। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों के खिलाफ अपने शासन में की गयी कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की गर्मी शांत कर दी गई है, उन्हें दोबारा गर्म नहीं होने देना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छा नेतृत्व देश को जहां बुलंदियों पर ले जाता है वहीं गलत हाथों में सत्ता देने से दरिद्रता आती है। लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा,‘‘ एक तरफ भारत पिछले चार साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सौगात दे रहा है तो वहीं पाकिस्तान कटोरा लेकर दुनियाभर में भीख मांग रहा है। पाकिस्तान की यह हालत उसके नेताओं के कारण हुई है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां जो लोग गुमराह करने आ रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने (भाजपा नेताओं) संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डाल कर यहां की जनता को कर्फ्यू में झोंकने का काम किया था।

मुख्यमंत्री ने दावा किया ,‘‘ कोई माई का लाल आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता, क्योंकि सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था कर दी गई है।’’ मुजफ्फरनगर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस क्षेत्र में भाजपा से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान चुनाव मैदान में हैं जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक सपा से हरेन्द्र सिंह मलिक और बहुजन समाज पार्टी से दारा सिंह प्रजापति चुनाव मैदान में हैं। 2014 से ही लगातार दो बार चुनाव जीत चुके बालियान ने इस सीट पर 2019 में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष दिवंगत चौधरी अजित सिंह को पराजित किया था। इस बार रालोद भाजपानीत राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल है।

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400