उद्योग/व्यापार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की दो गाड़ियों पर आतंकी हमला, 3 जवानों की गई जान, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की दो गाड़ियों पर आतंकी हमला, 3 जवानों की गई जान, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में आतंकवादियों (Terrorist) ने सेना (Army) के दो वाहनों पर बृहस्पतिवार को घात लगाकर हमला (Ambush Attack) कर दिया, जिसमें कम से कम तीन जवान की जान चली हई, जबकि तीन जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये सभी जवान बुधवार शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन में शामिल होने जा रहे थे। इस ऑपरेशन को 48 राष्ट्रीय राइफल्स लीड कर रही थी।

उन्होंने बताया कि थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सेना के वाहनों पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि ये वाहन बुफलियाज के पास के एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे। बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार रात से जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए।

रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर 20 दिसंबर की रात एक ज्वाइट ऑपरेशन शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “20 दिसंबर 23 की रात से सामान्य क्षेत्र DKG (डेरा की गली), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। 21 दिसंबर को लगभग 3:45 बजे, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशन स्थल की ओर बढ़ रहे थे, जिन पर आतंकी ने फायरिंग की थी। हमले पर तुरंत हमारे सैनिकों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। चल रहे ऑपरेशन में, तीन सैनिक शहीद हुआ और तीन जवान घायल हैं।”

Source link

Most Popular

To Top