उद्योग/व्यापार

चुनाव नतीजों से पहले बाजार 2% गिरा, आईटी शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

Market This Week: एग्जिट पोल के नतीजे, जीडीपी डेटा, मई एफएंडओ एक्सपायरी और एफआईआई की जारी बिकवाली से पहले 31 मई को समाप्त उतार-चढ़ाव वाले हफ्ते में भारतीय बाजार ने पिछले हफ्ते की बढ़त को गंवा दिया। इस दौरान बाजार में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, मिले-जुले कॉर्पोरेट नतीजे, मानसून के सकारात्मक पूर्वानुमान और डीआईआई खरीदारी ने गिरावट को को सीमित करने में मदद की। इस हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स 426.4 अंक या 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,530.70 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,449.08 अंक या 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,961.31 पर बंद हुआ।

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 2 प्रतिशत गिर गया। इसमें इन्फो एज इंडिया, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, टेक महिंद्रा, जाइडस लाइफसाइंसेज 7-10 प्रतिशत गिर गए। जबकि अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), डिविस लेबोरेटरीज, मैनकाइंड फार्मा में 4-7 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें गिरने वाले शेयरों में अल्केम लेबोरेटरीज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, शेफलर इंडिया, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प, दीपक नाइट्राइट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया शामिल हैं। हालांकि बढ़ने वाले शेयरों में इमामी, ग्लेनमार्क फार्मा, 3एम इंडिया, टोरेंट पावर, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल शामिल रहे।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें शामिल श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आईएफबी इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर 15-21 प्रतिशत के बीच गिरे। जबकि जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रतनइंडिया पावर, जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज प्रत्येक में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

Election के बाद बाजार में क्या होगा? जेफरीज ने बताए मिड और स्मॉल कैप शेयरों के लिए आसार

मार्केट वैल्यू के संदर्भ में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और मारुति सुजुकी इंडिया का नंबर रहा। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक ने अपने मार्केट वैल्यू में सबसे अधिक वृद्धि की। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स नकारात्मक नोट पर बंद हुए। आईटी इंडेक्स 4.2 प्रतिशत गिरा। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 3.3 प्रतिशत नीचे रहा। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 प्रतिशत फिसल गया। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.4 प्रतिशत गिर गया।

सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने 7,754.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने 14,935.15 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय रुपये ने पिछले हफ्ते की बढ़त को खत्म कर दिया। रुपया 31 मई को 37 पैसे गिरकर 83.46 पर बंद हुआ। जबकि 24 मई को यह 83.09 पर बंद हुआ था।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Most Popular

To Top