उद्योग/व्यापार

चीन से मुकाबले के लिए फिलिपींस ने भारत से खरीदा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

चीन से मुकाबले के लिए फिलिपींस ने भारत से खरीदा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप फिलिपींस (Philippines) को सौंप दी है। तकरीबन दो साल पहले इस डील पर हस्ताक्षर हुए थे। यह सौदा 37.5 करोड़ डॉलर में हुआ था। यह डील ऐसे वक्त में हुई है, जब भारत, फिलिपींस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश में है। साउथ चाइना सी में चीन के बढ़ते सैन्य प्रभाव को लेकर ग्लोबल चिंताओं के मद्देनजर भारत-फिलिपींस का यह रिश्ता बेहद अहम है।

ब्रह्मोस मिसाइल की डिलीवरी के बाद भारतीय अधिकारियों ने फिलिपींस मरीन कॉर्प के अधिकारियों को मिठाई बांटी। फिलिपींस के स्थानीय अखबार ‘मनीला बुलेटिन’ के मुताबिक, फिलिपींस द्वारा भारतीय मिसाइल सिस्टम हासिल करने का मकसद चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करना है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आर्म्ड फोर्सेज ऑफ फिलिपींस (AFP) भारत से ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी को लेकर काफी खुश है।

भारतीय वायु सेना के मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान के जरिये मिसाइल और लॉन्चर्स की डिलीवरी की गई। भारत और फिलिपींस के बीच यह डील जनवरी 2022 में हुई थी। यह भारत द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का पहला एक्सपोर्ट है। फिलिपींस के अलावा कुछ अन्य देशों ने भी भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इन देशों में अर्जेंटीना भी शामिल है।

भारत-रूस का ज्वाइंट वेंचर ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाता है, जिसे सबमरीन (पनडुब्बी), पानी वाले जहाज, विमान या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल ध्वनि से तीन गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ सकता है। साउथ चाइना सी में चीन के दावों को लेकर ग्लोबल चिंताएं बढ़ रही हैं। साउथ चाइना सी हाइड्रोकार्बन का बड़ा स्रोत है।

Source link

Most Popular

To Top