ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, hMPV नामक इस वायरस का चीन में प्रकोप पिछले कुछ समय से समाचार माध्यमों की सुर्ख़ियों में है. वर्ष 2020 में भी साल के शुरुआती दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे थे.
इस पृष्ठभूमि में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि चीन में श्वसन तंत्र सम्बन्धी संक्रमणों की संख्या, सर्दी के मौसम में आम तौर पर दर्ज किए जाने वाले मामलों के अनुरूप ही है.
WHO प्रवक्ता डॉक्टर हैरिस ने मंगलवार को जिनीवा में बताया कि मौसमी इन्फ़्लूएंज़ा इन संक्रमणों में सबसे आम है और चीन में रोग नियंत्रण व रोकथाम केन्द्र ने यही जानकारी दी है.
डॉक्टर हैरिस ने कहा कि hMPV की शिनाख़्त पहली बार वर्ष 2001 में की गई थी, और आम लोगों में इसका फैलाव पिछले काफ़ी समय से होता रहा है.
चीन में स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, अस्पतालों पर बोझ पिछले वर्ष की तुलना में फ़िलहाल कम है और किसी भी तरह की कोई आपात स्थिति या बचाव उपायों की घोषणा नहीं की गई है.
बचाव उपाय
यूएन एजेंसी प्रवक्ता ने कहा कि यह सर्दियों में फैलने वाला एक आम वायरस है और इससे संक्रमित होने पर फ़्लू जैसे लक्षण ही सामने आते हैं.
हालांकि जिन मरीज़ों की प्रतिरोधक क्षमता कम है उनके लिए यह गम्भीर बीमारी की वजह बन सकता है, जैसाकि अन्य वायरस के संक्रमण मामलों में होता है.
डॉक्टर हैरिस के अनुसार, hMPV के कारण मृत्यु दर बहुत, बहुत कम है और इसकी वजह से सामान्यतया संक्रमितों की मौत नहीं होती है, यदि वे किसी अन्य गम्भीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित ना हों तो.
उन्होंने कहा कि मास्क पहनने, बन्द कमरों को हवादार बनाने और हाथों की स्वच्छता बरतने से इसके संक्रमण जोखिम को कम किया जा सकता है.
बर्ड फ़्लू से जोखिम कम
संयुक्त राज्य अमेरिका में एवियन फ़्लू से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ज़ोर देकर कहा है कि एच5एन1 वायरस से आम लोगों के लिए संक्रमण जोखिम अब भी कम है.
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की प्रवक्ता डॉक्टर मार्गरेट हैरिस ने जिनीवा में पत्रकारों को बताया कि बीमारी के लिए ज़िम्मेदार एच5एन1 वायरस, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल रहा है, बल्कि मुर्ग़ीपालन और डेयरी मवेशियों के नज़दीक काम करने वाले लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं.
“हम इससे निरन्तरता से इसका फैलाव नहीं देख रहे हैं.”
संयुक्त राज्य अमेरिका के लुइज़ियाना प्रान्त में एवियन फ़्लू से संक्रमित व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से अधिक थी और वह अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी पीड़ित बताए गए हैं. स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, वन्य पक्षियों और चिकन के सम्पर्क में आने से मृतक को संक्रमण हुआ था.
अमेरिका में अब तक अनेक लोगों में एवियन इन्फ़्लूएंज़ा के संक्रमण मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसे आम तौर पर ‘बर्ड फ़्लू’ भी कहा जाता है. मुख्य रूप से संक्रमण की पुष्टि उन्हीं लोगों में हुई है, जो मुर्ग़ीपालन केन्द्र और मवेशियों के झुंड साथ नज़दीकी सम्पर्क में थे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने आकलन के आधार पर बताया है कि व्यापक आबादी के लिए इस संक्रमण का जोखिम कम है. हालांकि उन लोगों के लिए यह चिन्ता की वजह है जो पशु उद्योग में कार्यरत हैं, और उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए क़दम उठाने की आवश्यकता है.
डॉक्टर मार्गरेट हैरिस ने बताया कि अमेरिका द्वारा मानव व पशु आबादी की निगरानी की जा रही है, और खेती व खाद्य उत्पादन के तौर-तरीक़ों पर नज़र रखी जा रही है ताकि जोखिम का आकलन हो सके.