Yes Bank Share Price: दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे की उम्मीद पर यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह 3 फीसदी से अधिक फिसल गया था लेकिन अब आज यह 6 फीसदी से अधिक उछलकर करीब चार साल बाद 26 रुपये के पार पहुंचा। शेयरों की यह तेजी ब्रोकरेज Emkay के मजबूत अनुमान के चलते है। यस बैंक के शेयर BSE पर इंट्रा-डे में 6.14 फीसदी उछलकर 26.25 रुपये पर पहुंच गए जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 4.69 फीसदी की मजबूती के साथ 25.89 रुपये पर है।
क्या है ब्रोकरेज का अनुमान
ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक यस बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 705.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 62.6 फीसदी उछलकर 415.1 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। इसका नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 4.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.3 फीसदी उछलकर 2,059 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। वहीं प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) भी सालाना आधार पर 6.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.7 फीसदी बढ़कर 853.4 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।
इसके नतीजे 27 जनवरी 2024 को आएंगे। बैंक ने 4 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी थी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में दिसंबर तिमाही और अप्रैल-दिसंबर 2023 के स्टैंडएलोन और कंसालिडेटेड वित्तीय नतीजे पर विचार किया जाएगा और मंजूरी मिलेगी।
एक साल में कैसी रही Yes Bank के शेयरों की स्थिति
यस बैंक के शेयर पिछले साल 23 अक्टूबर 2023 को 14.10 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों में तेजी आई और यह तीन महीने में 86 फीसदी से अधिक उछलकर आज 26.25 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।