IPO Weekly Wrap: प्राइमरी मार्केट में रौनक ही रौनक नजर आ रही है। कंपनियां धड़ाधड़ IPO लेकर आ रही हैं, फिर चाहे वह मेनबोर्ड सेगमेंट में हों या फिर SME सेगमेंट में। नए शुरू हो रहे सप्ताह में पब्लिक इश्यू लाने के लिए 12 कंपनियां एकदम तैयार हैं। गुजरे सप्ताह की बात करें तो वह भी IPO के लिहाज से काफी शानदार ही गया। 15 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में 3 और SME सेगमेंट में 6 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। इनमें से कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ। आइए डालते हैं एक नजर, गुजरे सप्ताह के IPOs और उन्हें मिले सब्सक्रिप्शन पर…
मेनबोर्ड सेगमेंट
DOMS Industries: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली DOMS Industries का IPO काफी शानदार गया और 93.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह इश्यू 13-15 दिसंबर तक खुला था।1200 करोड़ रुपये के इश्यू के तहत रखे गए 88.37 लाख शेयरों के बदले 82.64 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 69.65 गुना, हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स (HNI or NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 66.51 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 115.97 गुना भरा। कर्मचारियों का पार्टिसिपेशन भी अच्छा रहा और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 29.21 गुना सब्सक्राइब हुआ।
India Shelter Finance: 15 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह आईपीओ 36.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू में रखे गए 1.79 करोड़ शेयरों के बदले में 65.75 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.95 गुना, HNIs के लिए रिजर्व हिस्सा 28.51 गुना और QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 89.7 गुना भरा। India Shelter Finance ने आईपीओ से 1,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह इश्यू 13 दिसंबर को खुला था।
Inox India: 1,459.32 करोड़ रुपये का यह IPO, 15 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 7.07 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू 18 दिसंबर को क्लोज होगा। Inox India के आईपीओ में अभी तक HNIs ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 13.73 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 8.17 गुना भरा है और QIBs के लिए रिजर्व हिस्सा 17 प्रतिशत बुक हुआ है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर है।
Accent Microcell: यह इश्यू 8-12 दिसंबर तक खुला था। इसका कुल सब्सक्रिप्शन 362.41 गुना रहा। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 118.48 गुना, NII के लिए रिजर्व हिस्सा 576.70 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 409.95 गुना भरा। शेयरों की लिस्टिंग 15 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 114 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रीमियम के साथ 300 रुपये प्रति शेयर पर हुई।
Presstonic Engineering: 23.3 करोड़ रुपये का यह IPO 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 168.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 189 गुना और एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ।
S J Logistics: यह IPO 12 दिसंबर को खुला था और 14 दिसंबर को क्लोज हुआ। कुल सब्सक्रिप्शन 316 गुना रहा। कंपनी ने इश्यू से 48 करोड़ रुपये जुटाए हैं। क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 116 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 489.45 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 356.33 गुना भरा।
Benchmark Computer Solutions: 14 दिसंबर को खुला यह आईपीओ 15 दिसंबर तक 30 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। इसकी क्लोजिंग डेट 18 दिसंबर है। अभी तक एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 7.67 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 52.47 गुना भरा है। कंपनी की योजना आईपीओ से 12.24 करोड़ रुपये जुटाने की है। प्राइस बैंड 66 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स है।
Siyaram Recycling: यह IPO भी 14 दिसंबर को खुला था और 15 दिसंबर तक 59.9 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। अभी तक क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 3.56 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 26.38 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 106.57 गुना भरा है। कंपनी आईपीओ से 22.96 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 43-46 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू 18 दिसंबर को क्लोज होगा।
Shree OSFM E-Mobility: 14 दिसंबर को खुला यह IPO अब तक 3.5 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अभी तक एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 2.16 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.99 गुना भरा है। इश्यू 18 दिसंबर को क्लोज होगा। कंपनी अपने आईपीओ से 24.6 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स है।