उद्योग/व्यापार

गिरफ्तारी के डर से चोरों ने किया ऐसा काम, ऑटो में भिजवाए कार के चारों टायर

गिरफ्तारी के डर से चोरों ने किया ऐसा काम, ऑटो में भिजवाए कार के चारों टायर

गाड़ी चोरी होना और गाड़ी के अंदर से सामान चोरी होने के आपने कई मामले देखे होंगे। ज्यादातर केसों में गाड़ियों को ढूंढ निकालना काफी मुश्किल से भरा काम होता है। सबसे परेशानी तो चोरों तक पहुंचने में होती है। पहली बार चोरों ने गिरफ्तारी के डर से चोरी का सामना भिजवाया लेकिन भिजवाने का तरीका इतना शानदार था कि किसी की हंसी निकली तो कोई ईमानदारी की दुहाई दे रहा था।

करनाल के कर्ण कैनाल में गाड़ी के टायर चोरी हो गए। चोरों ने 1 नहीं बल्कि चारों टायरों को गायब कर दिया और गाड़ी को हवा में झूलता हुआ छोड़ दिया। परिवार के लोगों ने परेशानी में पुलिस को सूचना दी। पुलिस तक पहुंचने की ही देर थी कि शाम होते होते परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई। एक ऑटो शाम को बिना टायर वाली कार की जगह पर जा पहुंचा और अच्छी खबर ये थी कि उसमें कार के चारों के चारों टायर सुरक्षित थे।

ऑटो वाले गाड़ी वाले को टायर दिए। ऑटोवाले ने बताया कि उसे घरौंडा से किसी ने बुक करके भेजा है। यानी चोरी ऑटोवाले ने नहीं की थी। जब उसका नंबर लेकर बुकिंग करने वाले व्यक्ति से बात की गई तो उसने बताया कि टायर  चोरी के लिए उसकी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। क्योंकि टायर उसकी गाड़ी में थे  और वो चोरी में शामिल नहीं था इसलिए उसने टायर वापिस भिजवा दिए।

पीड़ित ने पुलिस को दोबारा सूचना दी और पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया ताकि मामले की आगे जांच की जा सके।  पीड़ित के मुताबिक जिस आदमी की गाड़ी चोरी में इस्तेमाल हुई थी उससे फोन पर बात हुई। उस आदमी ने अपनी पहचान गुप्त रखने और शिकायत वापिस लेने की भी पीड़ित से गुजारिश की। अब पीड़ित का कहना है कि वो अपराधियों को पकड़ कर ही रहेगा। टायर भिजवाने वाले ने ये भी बताया कि उनकी कार एक शादी में गई थी जहां पर एक दूसरी गाड़ीवाले से उनकी झड़प हुई थी जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। चारों टायरों की कीमत 70-80 हजार रुपए बताई जा रही है।

Source link

Most Popular

To Top