बाजार में बिकवाली का मूड हावी दिख रहा है। निफ्टी में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी भी फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ज्यादा देखने को मिल रही है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 14% से ज्यादा बढ़कर 20 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एमसीएक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए अशोक लीलैंड पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने टिमकेन इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः MCX
सच्चितानंद उत्तेकर ने MCX के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 3800 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 184 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 240/260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 140 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSW Steel Future
रचना वैद्य ने JSW Steel पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 835 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 830/825 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 839 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Ashok Leyland
प्रकाश गाबा ने Ashok Leyland पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ashok Leyland में 193 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 185 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 200 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Timken India
हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Timken India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Timken India के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 3402 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 3550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )