Uncategorized

ग़ाज़ा: युद्ध से तबाह फ़लस्तीनी क्षेत्र में, पोलियो का प्रथम मामला पुष्ट

ग़ाज़ा: युद्ध से तबाह फ़लस्तीनी क्षेत्र में, पोलियो का प्रथम मामला पुष्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्ट टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने इस घटनाक्रम पर अत्यन्त गम्भीर दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा है कि दियर अल बलाह की इस बच्ची को बाईं टांग के निचले हिस्से में पक्षाघात हुआ है, मगर उसकी हालत अभी स्थिर बताई गई है.

डॉक्टर टैड्रॉस ने एक ऑनलाइन पोस्ट में रिखा है कि यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने स्वास्थ्य परीक्षण के ज़रिए पुष्टि की है कि इस बालिका को पोलियो संक्रमण, पोलियोवायरस के टाइप-2 से हुआ है, जिसकी मौजूदगी ग़ाज़ा के गन्दगी नालों से जून महीने में लिए गए पर्यावरणीय नमूनों में पाई गई थी.

पोलियो फैलाव का भारी जोखिम

डॉक्टर टैड्रॉस ने कहा कि ग़ाज़ा और वृहद क्षेत्र में पोलियो के फैलाव के भारी जोखिम को देखते हुए, फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारी गण, WHO और यूनीसेफ़ के साथ मिलकर, इसके फैलाव की रोकथाम की ख़ातिर, अगले दो सप्ताहों के दौरान पोलियो वैक्सीन की दो ख़ुराकें पिलाने के अभियान पर काम कर रहे हैं.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी – UNRWA ने बताया है कि उसकी चिकित्सा टीमें, पोलियो वैक्सीन की ख़ुराकों की आपूर्ति में सहायता करेंगी, और इस अभियान में WHO व यूनीसेफ़ की मदद ली जाएगी.

UNRWA, ग़ाज़ा पट्टी में सबसे बड़ी सहायता एजेंसी और स्वास्थ्य सैक्टर में भी उसकी सर्वाधिक अहम भूमिका है. यह एजेंसी 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और लगभग 100 सचल चिकित्सा केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करा रही है.

…जारी…

Source link

Most Popular

To Top