ग़ाज़ा के बहुत से लोगों को 15 महीने लम्बा चला युद्ध रुकने पर, अपने मूल स्थानों को लौटने के बाद, अपने घर मलबे में तब्दील देखने को मिले हैं. इस युद्ध में पूरे ग़ाज़ा पट्टी क्षेत्र में, अहम बुनियादी ढाँचे को भी व्यापक नुक़सान पहुँचा है.
खाद्य आपूर्ति में तेज़ी
संयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत समन्वय एजेंसी (OCHA) के मुखिया टॉम फ़्लैचर ने सोमवार को बताया है कि खाद्य सामग्री से भरे 630 से अधिक ट्रक सोमवार को ग़ाज़ा में दाख़िल हुए हैं.
अक्टूबर 2023 में ग़ाज़ा युद्ध शुरू होने के पहले के समय में, सहायता सामग्री से भरे, आमतौर पर 500 ट्रक, हर दिन ग़ाज़ा में दाख़िल होते थे.
इस बीच हमास की हिरासत में रखे गए बन्धकों में से कुछ बन्धक रिहा किए गए हैं जो अपने परिवारों से मिले हैं.
इससे इसराइल में कुछ राहत देखने को मिली है. उधर इसराइली की जेलों में बन्द कुछ फ़लस्तीनी महिलाओं और बच्चों को भी युद्धविराम की शर्तों के अनुरूप रिहा किया गया है.
OCHA के प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने उन यूएन सहायता टीमों और साझीदारों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस क्षण की तैयारी के लिए अथक साहस और रचनात्मकता के साथ तैयारियाँ कीं.
उन्होंने तमाम देशों से सभी सम्बद्ध पक्षों पर यह सुनिश्चित किए जाने के ले अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया है कि जीवन रक्षक मानवीय सहायता तमाम ज़रूरमन्द लोगों तक निर्बाध रूप में पहुँच सके.
…जारी…
Post Views: 2
Related