विश्व

ग़ाज़ा में तेज़ी से बढ़ती असुरक्षा के बीच मानवीय सहायता आपूर्ति ठप होने के निकट

ग़ाज़ा में तेज़ी से बढ़ती असुरक्षा के बीच मानवीय सहायता आपूर्ति ठप होने के निकट

इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय आपदा राहत समन्वय कार्यालय के  समन्वयक मुहम्मद हादी ने गुरूवार को कहा है कि ग़ाज़ा में लगभग 20 लाख लोगों का जीवन अब एक महीन डोर से लटका हुआ है.

उन्होंने बताया है कि ग़ाज़ा पट्टी में, आटे और ईंधन की भारी क़िल्लत के कारण बेकरियाँ तेज़ी से बन्द होती जा रही हैं. 

इसराइली अधिकारियों ने पिछले क़रीब छह सप्ताहों से ग़ाज़ा पट्टी में किसी भी तरह का व्यावसायिक आयात नहीं होने दिया है.

लूटपाट में उछाल

मुहम्मद हादी का कहना है कि मानवीय सहायता क़ाफ़िलों को हथियारबन्द गुटों द्वारा लूटे जाने और और ट्रक चालकों पर हमलों ने, सीमावर्ती इलाक़ों से सहायता सामग्री को उठाने और ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचाने के कार्यों को लगभग ठप कर दिया है. 

यह सब क़ानून और व्यवस्था के तितर-बितर हो जाने के माहौल में और भी बढ़ रहा है.

आम लोगों को बहुत बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने के लिए भी सहायता व सामग्री नहीं मिल पा रही है जिसके कारण वो भारी क़िल्लत के नज़दीक पहुँच गए हैं. 

अभी तक संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों को 74 बार लूटा गया है, जिनमें 15 ट्रक तो 4 नवम्बर के बाद से ही लूटे गए हैं, जबकि लूटपाट करने वाले, संयुक्त राष्ट्र के टिकानों में 34 बार जबरन दाख़िल हुए हैं.

मुहम्मद हादी ने बताया कि बीत सप्ताह ही, एक ट्रक चाल को सिर में गोली लगी जिसके बाद उसे एक अन्य चालक के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया.

“बीत शनिवार को ही, एक ही हमले में 98 ट्रकों को लूट लिया गया था, इसके अलावा कुछ ट्रकों को नुक़सान पहुँचाया गया और कुछ ट्रक तो चुरा ही लिए गए.”

उन्होंने कहा कि यूएन सहायता एजेंसियाँ अलबत्ता अपना काम जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं, “यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए हमारी सामर्थ्य पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.”

मुहम्मद हादी ने कहा कि मानवीय सहायता की सुरक्षित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, क़ानून का शासनफिर से स्थापित किए जाने की सख़्त ज़रूरत है.

Source link

Most Popular

To Top