उद्योग/व्यापार

क्या शादी के लिए ‘Marry Now, Pay Later’ का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

क्या शादी के लिए ‘Marry Now, Pay Later’ का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

युवाओं में एक नया ट्रेंड देखनो को मिल रहा है। वे अपनी शादी का खर्च उठाना चाहते हैं। आम तौर बच्चों की शादी की जिम्मेदारी उनके माता-पिता की होती है। कई माता-पिता इसके लिए सेविंग्स भी करते हैं। बच्चों का अपनी शादी का खर्च उठाना अच्छी बात है। लेकिन, इसके लिए कर्ज लेना ठीक नहीं है। IndiLends Wedding Spends Report 2.0 से इस बारे में दिलचस्प जानकारी मिली है। यह रिपोर्ट बताती है कि शादी का खर्च खुद उठाने का प्लान बना चुके युवाओं में 41 फीसदी इसके लिए अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 26 फीसदी इसके लिए पर्नसल लोन लेना चाहते हैं। बाकी 33 फीसदी ने इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया है। जिन लोगों ने लोन लेने का प्लान बनाया है, उनमें से 68 फीसदी 1 लाख से 5 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं। यह सर्वे इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच किया गया। इसमें 1,200 युवाओं ने हिस्सा लिया।

शादी के लिए कर्ज लेने में बढ़ रही दिलचस्पी

शादियों के खर्च को पूरा करने के लिए ‘Marry now, pay later’ (MNPL) स्कीम का भी इस्तेमाल हो रहा है। फिनटेक लेंडिंग प्लेटफॉर्म SanKash ने इसकी शुरुआत की है। इसके सीईओ आकाश दहिया ने बताया कि हमें इस स्कीम में लोगों की जबर्दस्त दिलचस्पी दिखी है। हमने इस साल मार्च में यह स्कीम लॉन्च की थी। हमें सिर्फ दिल्ली-एनसीआर से इस स्कीम के बारे में 8 करोड़ रुपये के 100 से ज्यादा लोगों ने पूछा है। लोगों ने फूड. वेन्यू, डेकोरेशन जैसी चीजों के बारे में पूछा है। कई लोगों को वेडिंग लोन और मेरी नाउ पे लेटर एक ही चीज लगती है। लेकिन, दोनों में फर्क है।

कौन-कौन से बैंक देते हैं वेडिंग लोन?

फिनटेक लेंडर CASHe के सीईओ यशोराज त्यागी ने कहा, “वेडिंग लोन एक तरह का ट्रेडिशनल पर्सनल लोन है, जिसे खास तौर पर शादी से जुड़े खर्चों के लिए शुरू किया गया है। इसमें ग्राहक को एकमुश्त रकम मिल जाती है। फिर, इस अमाउंट को फिक्स्ड EMI में चुकाया जाता है।” फिनटेक प्लेटफॉर्म के अलावा Axis Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank और HDFC Bank जैसे दिग्गज बैंक यह लोन दे रहे हैं। किसी व्यक्ति को लोन मिलेगा या नहीं, यह उसकी इनकम, नौकरी, डेट-टू-इनकम रेशियो और उसकी उम्र पर निर्भर करता है।

MNPL कैसे काम करता है?

उधर, MNPL ऑफर करने वाले फिनटेक प्लेटफॉर्म ने कई होटल चेन से समझौते किए हैं। SanKash ने आगरा, दिल्ली, गुरुग्राम, नाथद्वारा, जयपुर, चंडीगढ़ और पुणे के कई होटल चेन से समझौते किए हैं। दाहिया ने कहा कि जब ग्राहक एमएनपीएल लेने का फैसला करता है तो फिनटेक उसकी क्रेडिट प्रोफाइल और एंप्लॉयमेंट बैकग्राउंड का पता लगाता है। लोन एप्रूव होने के बाद ग्राहक की तरफ से होटल का पेमेंट कर दिया जाता है। उसके बाद ग्राहक SanKosh से जुड़ी एनबीएफसी को लोन की रिपेमेंट EMI के जरिए करना शुरू कर देता है।

कितना मिल सकता है वेडिंग लोन?

ICICI Bank वेडिंग के लिए 50,000 से 50,000 लाख रुपये तक कर्ज देता है। इंटरेस्ट रेट 10.65 फीसदी से शुरू होता है। लोन को 12 से 72 महीनों के अंदर चुकाना होता है। इसी तरह IDFC First Bank 1 करोड़ रुपये तक वेडिंग लोन देता है। उसका इंटरेस्ट रेट 10.75 फीसदी से शुरू होता है। इस लोन को 84 महीनों में चुकाया जा सकता है। एक खास बात यह है कि वेडिंग लोन के लिए किसी गारेंटर की जरूरत नहीं पड़ती है। वेडिंग लोन के नियम और शर्तें अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग हैं।

NNPL का इंटरेस्ट रेट क्या है?

MNPL स्कीम में मैक्सिमम 25 लाख रुपये का फंड फिनेटक प्लेटफॉर्म ऑफर करते हैं। ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए फिनटेक फर्म ग्राहक को तीन से छह महीने का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड ऑफर कर सकती है। इस पीरियड के खत्म होने पर ग्राहक को हर महीने 05 से 1.5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट चुकाना होता है। यह ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है। अगर कोई ग्राहक तय वक्त से पहले लोन का पैसा चुकाना चाहता है तो किसी तरह की पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है।

क्या आपको एमएनपीएल का फायदा उटाना चाहिए?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शादी के लिए लोन लेना अच्छा आइडिया नहीं है। SEBI में रजिस्टर्ड एडवाइजर देव आशीष का कहना है कि इससे बचना चाहिए। अगर आपका बजट शादी के लिहाज से कम है तो आपको बजट घटाने के बारे में सोचना चाहिए। दरअसल शादी के बाद लोन चुकाने का बोझ ठीक नहीं है। यह वक्त ऐसा है जब व्यक्ति पर किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए। इसलिए अगर आप शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं या एमएनपीएल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस बारे में ठीक तरह से विचार कर लेना चाहिए। अपनी शादी का खर्च का पूरा बोझ या कुछ बोझ उठाना अच्छी बात है कि लेकिन इसके लिए लोन लेना ठीक नहीं है।

Source link

Most Popular

To Top