जी20 समूह में दुनिया के आर्थिक रूप से मज़बूत देश शामिल हैं और अक्सर यही देश दुनिया भर के सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देश भी हैं.
इस समूह की बैठक में मंगलवार को जो संकेत दिया गया है, उसमें हालाँकि जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से पूरी तरह से हटने के बारे में कोई स्पष्ट सन्देश नहीं दिया गया है, जिसके लिए वर्ष 2023 में दुबई में हुए कॉप28 सम्मेलन में देशों के बीच सहमति बनी थी.
जी20 देशों के नेताओं ने, बाकू जलवायु वार्ताओं में, सन्तुलित, महत्वाकांक्षी परिणाम का स्वागत किया है.
…जारी…