राजनीति

‘कांग्रेस को शहजादे की उम्र जितनी सीटें भी नहीं आ रही हैं’; बरगढ़ में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

‘कांग्रेस को शहजादे की उम्र जितनी सीटें भी नहीं आ रही हैं’; बरगढ़ में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : TWITTER.COM/BJPLIVE
ओडिशा के बरगढ़ में रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बरगढ़ में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा की सरकार बाहर के लोग चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 सालों में ओडिशा को बीजेडी की सरकार गरीबी से बाहर नहीं निकाल पाई और इसीलिए राज्य के लोगों में बीजू जनता दल के खिलफ बहुत गुस्सा है। आइए, जानते हैं बरगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातों के बारे में:

  1. ओडिशा की बीजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’25 साल में एक पूरी पीढ़ी जवान हो जाती है। वो अपना नया जीवन शुरू कर देती है। लेकिन BJD की सरकार इन 25 सालों में ओडिशा को गरीबी से बाहर नहीं निकाल पाई। आज पूरे ओडिशा में BJD के नेताओं के खिलाफ बहुत गुस्सा है।’
  2. बरगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं यहां आपसे डबल आशीर्वाद मांगने आया हूं। बरगढ़ से प्रदीप पुरोहित जी और संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान जी को भारी बहुमत से जीताकर लोकसभा भेजना है। और दूसरा आशीर्वाद देकर, हमारे सभी विधानसभा के उम्मीदवारों को जीताकर भुवनेश्वर में सरकार बनानी है।’
  3. 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA के 400 पार के लक्ष्य पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के कई भागों में 3 चरण में मतदान हुआ है। मैं आज बड़ी जिम्मेदारी के साथ, बहुत ही विश्वास और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद की ताकत के भरोसे साफ-साफ देख रहा हूं कि 4 जून को NDA का 400 पार करना पक्का हो चुका है।’
  4. PM मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चुनावों के बाद कांग्रेस मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं।’ बता दें कि नरेंद्र मोदी परोक्ष रूप से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे जिनकी उम्र 53 वर्ष है।
  5. ओडिशा की गरीबी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ओडिशा की धरती पर जन्मे लोग ओडिशा का भला कर सकते हैं। ऐसे प्रतिभावान लोग ओडिशा के पास हैं, प्राकृतिक संपदा अपार है, धन-संपदा अपार हो तो मेरा ओडिशा गरीब क्यों है? यहां के लोग सामान्य सुविधाओं के लिए क्यों तरस रहे हैं? इसका कारण एक ही है कि सरकार चुने हुए लोग नहीं चलाते हैं।’
  6. ओडिशा पर बाहरी लोगों के कब्जे का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए। ओडिशा बर्बाद हो रहा है। 25 साल बर्बाद हो गए हैं। पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है।’
  7. सत्तारूढ़ दल बीजेडी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा ये क्षेत्र किसानों और कुशल बुनकरों की धरती है। प्रकृति ने भी यहां सबकुछ दिया है। लेकिन BJD की सरकार ने ‘भात हांडी’ को खाली कर दिया है। सब कुछ BJD के नेताओं की तिजोरी में चला गया है।’
  8. श्री रत्न भंडार की गुम हुईं चाबियों का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज सुबह ही मैंने श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा एक संवेदनशील विषय देश और ओडिशा के सामने रखा है। जगन्नाथ जी मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब हैं। श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है। लेकिन, उसकी सही स्थिति सामने नहीं आ रही है। ओडिशा सरकार श्री रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सामने नहीं आने दे रही है। आखिर ओडिशा सरकार किसका हित साध रही है?’
  9. पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘बरगढ़ के किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ पहुंचे हैं,लेकिन दुर्भाग्य है कि बीजेडी सरकार आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। किसान का समर्थन मूल्य यहां 2200 रुपये हैं लेकिन यहां की सरकार किसानों को कम पैसा दे रही है। ओडिशा भाजपा ने वादा किया है कि धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जाएगा।’
  10. कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले हमारी राष्ट्रपति अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन करने गईं, लेकिन कांग्रेस ने उनका, प्रभु राम का, राम मंदिर का अपमान करने की ठान रखी है। द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन करने के लिए गईं, मंदिर में पूजा की। एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति रामलला के दर्शन करके आईं। उसके दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता ने घोषणा की कि हम राम मंदिर को गंगाजल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे।’

देखें: बरगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top