उद्योग/व्यापार

“कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं”, PM मोदी ने उद्धव गुट को बताया ‘नकली’ शिवसेना

“कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं”, PM मोदी ने उद्धव गुट को बताया ‘नकली’ शिवसेना

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Maharashtra) ने सोमवार को चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र में चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ‘स्थिरता बनाम अस्थिरता’ की लड़ाई करार दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार देशहित में कड़े फैसले ले रही है।

वहीं विपक्षी गठबंधन का लक्ष्य ‘सत्ता पाओ और मलाई खाओ’ का है। पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की तुलना ‘करेले’ से की और कहा कि उसे घी में तला जाए या फिर शक्कर में घोला जाए, वह कड़वा ही रहता है।

ठाकरे गुट को बताया ‘नकली’ शिवसेना

प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना गुट को ‘नकली’ बताया और उस पर कथित तौर पर सनातन विरोधी एवं देश के विभाजन की बात करने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने कहा, “साल 2024 का लोकसभा चुनाव ‘स्थिरता बनाम अस्थिरता’ के बीच का चुनाव है। एक ओर BJP के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है, जिसका उद्देश्य है कि देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ।”

‘करेले’ से की कांग्रेस की तुलना

उन्होंने कहा, “कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती।” प्रधानमंत्री इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) को अक्सर ‘इंडी’ गठबंधन कहकर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन की केंद्र में जब तक सरकार रही, महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही।

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास से जुडी किसी भी परियोजना को देखते ही वह कहते थे कि या तो ‘कमीशन’ लाओ या काम पर ‘ब्रेक’ लगाओ। कांग्रेस के एक सांसद के बयान का उल्लेख करते हुए PM मोदी ने कहा कि वह विभाजन की बात करते हैं, जबकि ‘इंडी’ गठबंधन के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी देते हैं।

उन्होंने कहा, “इंडी” अलायंस में शामिल DMK सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही है और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों की महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं।” बता दें कि पिछले महीने महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की एक रैली हुई थी। कांग्रेस, DMK और शिवसेना (UBT) इसके घटक दल हैं।

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती।

– पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं।

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चंद्रपुर से इतना स्नेह मिलना मेरे लिए बहुत विशेष है। एक चंद्रपुर ही है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी। संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी है।”

– पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो। दूसरी ओर कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: संजय दत्त कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? एक्टर ने दिया ये जवाब

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोंका है…I.N.D.I.A. गठबंधन की जब तक केंद्र में सरकार रही तब महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा होती रही। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। आपने NDA को पूर्ण बहुमत दिया। हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है।

Source link

Most Popular

To Top