जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को पुलिस ने किडनैपिंग के केस में लगे आरोपों के बाद हिरासत में लिया है। जबकि, सेक्स स्कैंडल केस में उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर फरार है। विशेष जांच टीम प्रज्वल रेवन्ना की तलाश के लिए बेंगलुरू में एचडी देवगौड़ा के घर पहुंची थी। इसके बाद एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हैं।
होलेनारसिपुर सीट से सांसद एचडी रेवन्ना 1994 में इसी सीट से पहली बार विधायक बने थे। 1999 में उन्हें हार झेलनी पड़ी, लेकिन 2004 में वह दोबारा विधायक बने। 2018 में भी वह बड़े अंतर से जीते और विधायक बने। 2023 में भी उन्हें जीत मिली, लेकिन उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आ सकी। वहीं, प्रज्वल 2019 में पहली बार सांसद बने थे। वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
कोर्ट ने दोनों आरोपी नेताओं की जमानत याचिका खारिज कर दी है और दोनों के खिलाफ दूसरी बार लुक आउट नोटिस जारी किया गया। इसके बाद एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया। हालांकि, बेटे प्रज्वल की तलाश जारी है। प्रज्वल ने अग्रिम जमानत और एचडी रेवन्ना ने अंतरिम जमानत की याचिका लगाई थी। देस के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर उनके यहां काम करने वाली महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। प्रज्वल के कई आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल देश से बाहर भाग चुके हैं। उनके जर्मनी में होने की बातें कही जा रही हैं।
जेडीएस उम्मीदवार हैं प्रज्वल
प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद हैं और 2024 लोकसभा चुनावों में जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार भी हैं। उनकी लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। इसके बाद उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए और वह इसके बाद से जनता के सामने नहीं आए हैं। इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें-
VIDEO: यूपी में सीओ ने जिस निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दु को धक्के मारकर किया था बाहर, उसका नामांकन खारिज