बड़ी खबर

‘एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए’, आतिशी के आरोपों पर स्वाति का पलटवार

‘एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए’, आतिशी के आरोपों पर स्वाति का पलटवार

Swati Maliwal, atishi singh- India TV Hindi

Image Source : FILE
स्वाति मालीवाल और आतिशी सिंह

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल का मुद्दा अब आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी कलह की वजह बनता जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने आतिशी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। 

20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब सच क़बूल लिया था और आज यू टर्न ले लिया। उन्होंने बिभव पर निशाना साधते हुए आगे लिखा- ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। 

वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा

आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!

Source link

Most Popular

To Top