Uncategorized

ईरान पर इसराइली हमलों से उपजी चिन्ता, टकराव को तुरन्त रोकने की अपील

ईरान पर इसराइली हमलों से उपजी चिन्ता, टकराव को तुरन्त रोकने की अपील

समाचार माध्यमों के अनुसार, ईरान में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार-शनिवार रात 2.15 बजे राजधानी तेहरान और नज़दीकी इलाक़ों में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी.

इसके कुछ ही देर बाद, इसराइली सैन्य बलों ने पुष्टि करते हुए कहा कि ईरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ईरानी सेना का कहना है कि इन हमलों में कम से कम चार सैनिकों की जान गई है. 

यूएन के शीर्षतम अधिकारी के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने उनकी ओर से शनिवार को एक वक्तव्य में जारी किया है, जिसमें उन्होंने मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव व टकराव जारी रहने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है.

ग़ाज़ा युद्ध की पृष्ठभूमि में मध्य पूर्व में तनाव चरम पर है, और इस महीने की शुरुआत में ईरान ने इसराइल पर मिसाइल व ड्रोन हमले किए थे, जिसके बाद अब इसराइल द्वारा हवाई हमले किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि टकराव बढ़ाने वाले सभी कृत्य निन्दनीय हैं और उन्हें तुरन्त रोका जाना होगा.

यूएन प्रमुख ने ग़ाज़ा व लेबनान समेत पूरे क्षेत्र में सभी पक्षों से हर प्रकार की सैन्य कार्रवाई पर विराम लगाने की अपील की है.

उनके अनुसार, क्षेत्र को पूर्ण रूप से युद्ध में झोंके जाने से बचाने के लिए अधिकतम प्रयास करने होंगे. इसके मद्देनज़र, एंतोनियो गुटेरेश ने कूटनीति की मेज़ पर वापिस लौटने का आग्रह किया है.

Source link


Post Views: 8




Source link

Most Popular

To Top