उद्योग/व्यापार

इस PSU स्टॉक ने 1 साल में दिया 163% का रिटर्न, जल्द होने वाला है स्प्लिट

इस PSU स्टॉक ने 1 साल में दिया 163% का रिटर्न, जल्द होने वाला है स्प्लिट

डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) का स्टॉक जल्द ही स्प्लिट होने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2024 रखी गई है। इसका मतलब हुआ कि 10 जनवरी तक जिन शेयरधारकों के पास कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर होंगे, उन्हें ही स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा। स्टॉक स्प्लिट में एक्स-स्प्लिट डेट पर शेयरों की फेस वैल्यू तय रेशियो में डाउन होती है और शेयरधारकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में स्टॉक स्प्लिट को लेकर घोषणा की थी और कहा था कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाला मौजूदा 1 फुली पेड अप इक्विटी शेयर, 5-5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में टूट जाएगा।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, सरकार के स्वामित्व वाली शिपबिल्डिंग कंपनी है। यह 1972 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक वर्तमान में 17,918.43 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर ने पिछले 6 माह में 142 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर की कीमत में 163 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई पर शेयर की कीमत 5 जनवरी को 1362.20 रुपये पर बंद हुई। को​चीन शिपयार्ड लिमिटेड में सितंबर 2023 के आखिर तक सरकार की हिस्सेदारी 72.86 प्रतिशत और पब्लिक की 27.14 प्रतिशत थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर, 2023 थी।

वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है कंपनी

30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कोचीन शिपयार्ड का शुद्ध मुनाफा लगभग 61% की वृद्धि के साथ 181.52 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 1,100.40 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA पिछले साल से 41.2% बढ़कर 191.2 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400