उद्योग/व्यापार

इसी हफ्ते ITC की अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको

इसी हफ्ते ITC की अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको

लकी स्ट्राइक सिगरेट बनाने वाली कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (British American Tobacco) अपने भारतीय पार्टनर ITC लिमिटेड में मौजूद स्टेक का कुछ हिस्सा इसी हफ्ते बेच सकती है। सूत्रों ने बताया कि लंदन में लिस्टेड कंपनी ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ब्लॉक ट्रेड के जरिये 2 अरब डॉलर या 3 अरब डॉलर के शेयरों की बिक्री की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प (Bank of America Corp.) और सिटीग्रुप इंक (Citigroup Inc.) से बातचीत कर रही है।

इस तरह की डील आम तौर पर मार्केट प्राइस से डिस्काउंट पर की जाती है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि सौदे से जुड़े ब्यौरों में बदलाव देखने को मिल सकता है और बाजार की परिस्थितियों के हिसाब से यह प्रक्रिया अगले हफ्ते तक भी बढ़ सकती है। मुंबई में लिस्टेड कंपनी ITC में ब्रिटेन अमेरिकन टोबैको (BAT) की हिस्सेदारी 29 पर्सेंट है। इस ब्रिटिश कंपनी का कहना है कि वह अपनी होल्डिंग का कुछ हिस्सा बेच सकती है।

ITC भारत का प्रमुख कारोबारी ग्रुप है, जिसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा सिगरेट से हासिल होता है। इसके अलावा, उसके पास कई अन्य बिजनेस भी हैं, मसलन फूड प्रोडक्ट्स और पैकेजिंग। ग्रुप के पास होटल बिजनेस भी है, जिसे डीमर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस साल BSE सेंसेक्स में तकरीबन 2 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पिछले दो साल में कंपनी के शेयर डबल से भी ज्यादा हो चुके हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, बैंक ऑफ अमेरिका और सिटी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। ITC के प्रवक्ता से भी संपर्क नहीं किया जा सका।

Source link

Most Popular

To Top