Gold Price: वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 250 रुपये चढ़कर 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोने का भाव 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 500 रुपये कमजोर होकर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। वहीं, लोकल बाजार इंदौर में सोना 250 रुपये चमका और चांदी 500 रुपये फिसल गया है।
दिल्ली के बाजारों में गोल्ड के भाव में आई तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख से दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 250 रुपये बढ़कर 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।
इंदौर में सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी शनिवार की तुलना में हुई। आज चांदी 300 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती बिक्री। आज इंदौर में सोना 250 रुपये चमका और चांदी 500 रुपये फिसल गया है।
आज इंदौर में सोने का भाव ये रहा
सोना 63600 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 72500 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति 10 ग्राम
वैश्विक बाजार में आई सोने के दाम में बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर 2,020 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर अधिक है। हालांकि, चांदी गिरावट के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि पिछले कारोबार में यह 23.39 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग आने से सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में गोल्ड में तेजी देखी गई थी।