चेन्नई में तबाही का मंजर देखने को मिला। चक्रवात मिचौंग के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी के चलते पूरा शहर जलमग्न है और यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा है। इस भीषण तूफान में कई लोग फंसे थे, इनमें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और विष्णु विशाल का भी नाम सामने आया। फिलहाल इन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एक्टर विष्णु विशाल ने एक्स पोस्ट के जरिए साझा की है। उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में आमिर खान भी रेस्क्यू बोट में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के सामने आने के बाद ही पता चला कि आमिर खान भी विष्णु के साथ इस तूफान में फंसे थे।
विष्णु विशाल ने पोस्ट कर दी जानकारी
आमिर खान करापक्कम में फंसे थे। 24 घंटे तक एक्टर वहां फंसे रहे। एक्टर विष्णु विशाल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन एवं बचाव विभाग को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। तीन नावें पहले से ही काम कर रही थीं। ऐसे कठिन समय में टीएन सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं।’
पहले दी थी फंसे होने की जानकारी
इससे पहले भी विष्णु विशाल ने एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा, ‘पानी मेरे घर में घुस रहा है और कारापक्कम में पानी का स्तर बुरी तरह बढ़ रहा है। मैंने मदद के लिए फोन किया है। न बिजली न वाईफाई…कोई फोन सिग्नल नहीं…कुछ नहीं। केवल छत पर एक विशेष बिंदु पर ही मुझे कुछ सिगनल मिल रहे हैं। आशा करते हैं कि मुझे और यहां मौजूद कई लोगों को कुछ मदद मिलेगी। मैं पूरे चेन्नई के लोगों के लिए महसूस कर सकता हूं।’
यहां देखें विष्णु विशाल का पोस्ट
उद्योग मंत्री ने की आमिर की तारीफ
राज्य के उद्योग मंत्री डॉ टीआरबी राजा ने इस मामले में आमिर खान की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘तारीफ के लिए धन्यवाद विष्णु विशाल और कृपया अपने बगल वाले सज्जन को इतने अच्छे इंसान होने के लिए धन्यवाद दें। आश्चर्य की बात है कि उन्होंने बचाव के लिए किसी को भी गुहार नहीं लगाई।’
आमिर हाल में हुए थे चेन्नई शिफ्ट
बता दें, हाल में ही आमिर खान चेन्नई शिफ्ट हुए थे। उन्होंने अक्टूबर के महीने में ये फैसला लिया था। एक्टर की मां चेन्नई में ही थीं और वो एक प्राइवेट मेडिकल केयर की देखरेख में थीं। एक्टर अपनी मां के काफी क्लोज हैं और ऐसे मुश्किल दौर में उनका साथ देने के लिए चेन्नई शिफ्ट हुए थे। वो इस मेडिकल केयर सेंटर के पास ही रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय ने किया एक दूसरे को अनफॉलो? दरार की अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई
बायकॉट के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ प्रोड्यूसर ने फिर किया वादा, बोले- दया भाभी आएंगी वापस!