राजनीति

अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी

अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी

companies of central forces

प्रतिरूप फोटो

ANI

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार साईं ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग राज्य में जमीनी रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीएपीएफ, राज्य सशस्त्र पुलिस और आईआरबीएन की कुल 70 कंपनियां राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात हैं और अतिरिक्त बल अगले सप्ताह तक पहुंचेंगे।

इटानगर। निर्वाचन आयोग अरुणाचल प्रदेश में चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की 50 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा है और सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार साईं ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग राज्य में जमीनी रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीएपीएफ, राज्य सशस्त्र पुलिस और आईआरबीएन की कुल 70 कंपनियां राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात हैं और अतिरिक्त बल अगले सप्ताह तक पहुंचेंगे। साईं ने कहा, ‘‘राज्य में चुनाव के लिए सुरक्षा कर्मियों की यह अब तक की सबसे अधिक तैनाती है। उनका मुख्य कार्य लोगों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top