Lok Sabha Election 2024: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार (21 अप्रैल) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर उनके पति को इंसुलिन नहीं देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार उन्हें (अरविंद केजरीवाल) मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा और जीतेगा।
रांची में I.N.D.I.A. गठबंधन की ‘उलगुलान न्याय’ रैली के दौरान सुनीता ने कहा, “वे मेरे पति अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं। उनके खाने पर कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। उन्हें इंसुलिन देने से मना कर दिया गया है। मेरे पति शुगर के मरीज हैं, जो 12 साल से इंसुलिन पर हैं। उन्हें रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन की जरूरत होती है।” उन्होंने दावा किया कि उनके पति को लोगों के लिए काम करने के कारण जेल में डाल दिया गया। उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं किया जा सका है।
‘जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे’
पीटीआई के मुताबिक सुनीता ने आगे कहा, “हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल तथा हेमंत सोरेन छूटेंगे।” बता दें कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, अब इस पॉलिसी को रद्द किया जा चुका है। ED ने कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा, “मेरे पति को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। वह बिना दोष के राजनीतिक साजिश का शिकार हो गए। उनका कहना है कि जांच जारी है। मेरे पति देशभक्त हैं। वह अपने देश से प्यार करते हैं, सत्ता से नहीं।”
पति को बताया ‘शेर’
अपने संबोधन के दौरान सुनीता ने दावा किया कि उनके पति एक ‘शेर’ हैं जो तानाशाही ताकतों के सामने झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति ने जेल से लोगों को ‘भ्रष्ट’ BJP को सत्ता से बाहर करने का मैसेज दिया है और वादा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और लोग मिलकर एक महान देश बनाएंगे। उन्होंने कहा, “यदि I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में आता है, तो गरीबों के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली होगी।”
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस का शाही परिवार ही अपनी पार्टी को वोट नहीं देगा’, पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर भी कसा तंज
उन्होंने लोगों से ‘तानाशाही’ के खिलाफ जंग छेड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अत्याचार ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। उनके पति को लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता। सुनीता ने आगे कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे बिजली, गरीबों के लिए फ्री बिजली, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) उपलब्ध कराया जाएगा।
.@Arvindkejriwal जी के खाने पर नज़र रखने के लिए कैमरा लगा रखा है, एक-एक निवाले पर नजर रख रहे हैं,
12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं, लेकिन जेल में उन्हें इन्सुलिन नहीं देंगे। ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को मारना चाहते हैं। –@KejriwalSunita #UlgulanNyayMahaRally pic.twitter.com/WB0HoHqIBh — AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2024