उद्योग/व्यापार

अगले साल फरवरी से पहले शुरू हो जाएगी अहम मिनरल्स के दूसरे राउंड की नीलामी

अगले साल फरवरी से पहले शुरू हो जाएगी अहम मिनरल्स के दूसरे राउंड की नीलामी

माइंस मिनिस्ट्री रणनीतिक तौर पर अहम मिनरल्स की दूसरी खेप की नीलामी अगले साल फरवरी से पहले करेगी। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 19 दिसंबर को एक कार्यक्रम के मौके पर यह जानकारी दी। नेशनल जियोसाइंस डेटा रिपॉजिटरी (NGDR) पोर्टल के लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, ‘अगले साल फरवरी से पहले अहम मिनरल्स के 100 से भी ज्यादा ब्लॉक्स की नीलामी होगी। ये ब्लॉक्स नीलामी के लिए तैयार हैं।’ तकरीबन तीन हफ्ते पहले मिनिस्ट्री ने लिथियम और ग्रेफाइट जैसे रणनीतिक रूप से अहम मिनरल्स की पहली खेप की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी।

सरकार ऐसे वक्त में अहम मिनरल्स की नीलामी कर रही है, जब भारत ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने के लिए जरूरी कच्चे माल की घरेलू सप्लाई को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है। पिछले महीने देश भर में मौजूद 20 अहम मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी की गई थी। जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी की गई थी, उनमें बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। इन ब्लॉक्स में लिथियम, प्लैटिनियम ग्रेफाइट, पोटाश, फॉस्फेट आदि मिनरल्स मौजूद हैं।

इस बीच, माइंस मिनिस्ट्री ने एक्सप्लोरेशन में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए NGDR पोर्टल लॉन्च किया है। मिनिस्ट्री की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, यह पोर्टल देश भर में भू-स्थानिक सूचनाओं को साझा करने और उनके विश्लेषण से जुड़ा बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा।

Source link

Most Popular

To Top