विश्व

युवाओं के नेतृत्व में शहरी विकास चुनौतियों के समाधानों पर चर्चा

युवाओं के नेतृत्व में शहरी विकास चुनौतियों के समाधानों पर चर्चा

“आप अपने शहर में क्या देखना चाहते हैं?”

यह सरल सा सवाल, मिस्र के अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केन्द्र की एक दीवार पर चस्पा है, जहाँ अन्तरराष्ट्रीय फ़ोरम का 12वाँ संस्करण (WUF12) आयोजित हो रहा है. 

इस दीवार पर अनेक युवा प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक अपने जवाब लिखे हैं और कुछ ने तो कहा कि उनके पास विचारों व सुझावों की भरमार है.

पर्यावास मामलों के लिए यूएन एजेंसी (UN-Habitat) की कार्यकारी निदेशक एनाक्लॉडिया रॉसबाख एक कार्यक्रम के दौरान इसी दीवार के पीछे खड़ी हुईं.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस दुनिया में जो बच्चे जन्म ले रहे हैं, उनके लिए घर बनाने के इरादे से तत्काल क़दम उठाए जाने होंगे.

“हम नहीं चाहते हैं कि मलिन बस्तियाँ अगली पीढ़ी का जन्मस्थान हो.”

यूएन एजेंसी की प्रमुख ने ‘भविष्य के लिए आवास व्यवस्था’ के विषय पर आयोजित एक सम्वाद को सम्बोधित करते हुए यह बात कही.

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पर्याप्त आवास व्यवस्था, घरों की सुलभता में अवरोध के साथ-साथ इन समस्याओं के समाधानों पर बात की.

एनाक्लॉडिया रॉसबाख के अनुसार भविष्य के लिए शहरों की योजनाएँ सुनिश्चित की जानी होंगी और यह समझना होगा कि युवा फ़िलहाल किस तरह से रह रहे हैं और भविष्य में किस तरह से रहेंगे.

शहरी विकास में युवाओं की भागेदारी

दोपहर के एक सत्र में, बच्चों और युवाओं ने एक गोलमेज़ बातचीत में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने भावी शहरों, समुदायों के लिए अपनी राय को व्यक्त किया.

दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा, लुजैन रोमोज़ी LEAF नामक गठबंधन की उप-प्रमुख हैं. उन्होंने यूएन जलवायु सम्मेलन के दौरान, जलवायु परिवर्तन के कारण विकासशील देशों द्वारा झेली जाने वाली ‘हानि व क्षति’ (loss and damage) के मुद्दे पर जूनियर वार्ताकार के तौर पर मिस्र का प्रतिनिधित्व किया है.

उन्होंने यूएन न्यूज़ को बताया कि वह टिकाऊ, नवाचारी समाधानों की पैरवी के लिए WUF12 में शिरकत कर रही हैं, जिनकी शहरी नियोजन व टिकाऊ विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है.

लुजैन और अन्य युवा प्रतिनिधियों ने युवा आवाज़ों को बुलन्द करने वाले एक नीतिगत घोषणापत्र को प्रस्तुत किया, जिसे अगले सप्ताह अज़रबैजान की राजधानी बाकू में वार्षिक यूएन जलवायु सम्मेलन (कॉप29) में पेश किया जाएगा. 

Source link

Most Popular

To Top