पंजाब के फरीदकोट में एक आदमी की हाल ही में गिरफ्तारी हुई है। आदमी अपनी गर्लफ्रेंड के बदले एग्जाम देने गया था। इतना ही नहीं चेहरे पर मेकअप लगाकर, महिलाओं की तरह सज–धज कर वो एग्जाम सेंटर जा पहुंचा। उसकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जब से सामने आई है तबसे लोग प्यार करने वालों की खिल्ली उड़ा रहे हैं।आदमी का नाम अंग्रेज सिंह और वो फजिल्का का रहने वाला है। 7 जनवरी को आदमी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा कंडक्ट किए गए मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर के पेपर को देने पहुंचा। ये पेपर DAV पब्लिक स्कूल कोटकापुरा में ऑर्गेनाइज किया गया था।
अपनी प्रेमिका की तरह दिखने के लिए आदमी ने सलवार सूट पहना था और लाल चूड़ियों के साथ, बिंदी और लिपस्टिक लगाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में अंग्रेज सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड की तरह दिखने की पूरी कोशिश की। उसने नकली वोटर आईडी से लेकर नकली आधार कार्ड तक उपलब्ध करवाया ताकि खुद को परमजीत कौर साबित कर सके।